BJP ने बंगाल में 10 सीटें भी की हांसिल तो यह नेता बंद कर देंगे अपना ट्वीटर अकाउंट, जाने पूरा मामला

पश्चिम बंगाल में आगामी विधान सभा चुनाव (State Assembly Elections) को लेकर पक्ष-विपक्ष में घमासान जारी है। सभी दल अलग-अलग ढंग से चुनावी प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 2 दिनों के लिए बंगाल के दौरे पर थे। जहां उन्होंने सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को चेतावनी देते हुए कहा कि इस वार का चुनाव उनके लिए मुश्किल भरा साबित हो सकता है। वहीं ममता के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर बीजेपी के उत्साह को काल्पनिक बता रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपने ट्वलीट के माध्यम से भी कहा कि ” यदि बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। “

ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज यानी सोमवार को अपने ट्वीट के जरिए कहा कि मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने में लगा हुआ है। इस से उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि यह साफ बताता है कि भाजपा दहाईं के लिए भी संघर्ष कर रहा है। इसी के साथ प्रशांत ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि यदि भाजपा बंगाल में अच्छा प्रदर्शन करेगी तो वह ट्वीटर चलाना बंद कर देंगे। प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, “भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।”

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। जिसके बाद उसके लिए अब यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। शायद यही वह कारण है जिसके लिए भाजपा के तमाम बड़े नेता लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं। बीते दिनों अमित शाह ने अपने दौरे के समय ऐलान करते हुए कहा था कि बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीत रही है।

LIVE TV