Birthday Special: गुलजार और राखी के अलग होने के पीछे एक नहीं थी वजह, एक साल बाद ही हो गए थे अलग

बॉलीवुड में अपने शब्दों के जादू से सभी के दिलों में संगीत की लहर लेकर आए गुलजार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 18 अगस्त को भारत के झेलम जिला पंजाब के दीना गाँव में, जो अब पाकिस्तान में है, हुआ था. गुलजार का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. उनके लिखे हुए गीत, कविताएं और नज्में सुनने वालों के जहन में अलग ही छाप छोड़ चुकी है.

gulzar

एक दौर था जब राखी और गुलजार के अफेयर की बॉलीवुड गलियारों में चर्चा रहती थी. दोनों ने शादी की लेकिन वे एक दूसरे के साथ ज्यादा दिन नहीं रह सके. फिर एक दिन उन्होंने अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया.

राखी और गुलजार ने साल 1973 में शादी कर ली. कुछ समय बाद राखी-गुलजार के घर बेटी मेघना का जन्म हुआ. लेकिन मेघना के जन्म के एक साल बाद गुलजार-राखी ने अलग होने का फैसला लिया. इसके पीछे कई कारण बताए गए.

अमेठी से बीजेपी में शामिल होने लखनऊ पहुँच रहे 2000 कांग्रेसी

कई मी‍डिया रिपोर्ट्स में गुलजार और राखी के अलग होने की वजह मीरा कुमारी को बताया गया. दरअसल, मीना कुमारी गुलजार की करीबी दोस्त थीं. मीना का उर्दू प्रेम उन्हें गुलजार के करीब ले आया था. मीना मरने से पहले अपनी कविताओं की डायरी गुलजार को सौंप गई थीं. इसके बाद गुलजार ने कुछ कविताओं का प्रकाशन कराया.

फिल्म इंडस्ट्री में यह भी खबरें आई कि गुलजार, राखी के फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे. उन्होंने राखी को फिल्मों से दूरी बनाने को कहा, जिसे राखी ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था. लेकिन राखी चाहती थी कि गुलजार उन्हें अपनी निर्देशित फिल्म में रोल दे. लेकिन गुलजार ने राखी को एक भी फिल्म के लिए साइन नहीं किया.

दूसरी तरफ राखी को रोजाना तमाम दूसरे फिल्ममेकर्स के ऑफर आते थे. जब भी राखी गुलजार से फिल्मों के ऑफर के बारे में बात करती तो दोनों के झगड़े शुरू हो जाते थे. फिर एक रात कुछ ऐसा हुआ जिसने दोनों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल कर रख दी.

नहीं मिल रहा है प्रमोशन तो इन उपायों को करने से मिलेगी सफलता…

गुलजार अपनी निर्देशित फिल्म आंधी की शूटिंग के लिए कश्मीर गए थे. फिल्म में लीड रोल में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन थे. वहीं गुलजार के कश्मीर जाने के बाद राखी घर में अकेला महसूस कर रही थीं.

फिल्म की शूटिंग के बाद यूनिट पार्टी कर रही थी. तभी नशे में संजीव कुमार, सुचित्रा को रिझाने की कोशिश कर रहे थे. मौके की नज़ाकत समझते हुए गुलजार ने सुचित्रा को उनके कमरे तक पहुंचाने का जिम्मा लिया. इस दौरान वहां पर राखी पहुंच गईं और उन्होंने गुलजार को सुचित्रा के साथ देख लिया.

इसके बाद राखी और गुलजार के बीच फिल्म की यूनिट के सामने काफी विवाद हुआ. कहा जाता है इस झगड़े के बाद गुलजार ने कमरे में राखी पर हाथ उठाया था. इस दिन के बाद राखी और गुलजार के रिश्तों की कड़वाहट चरम सीमा तक पहुंच गई. अगली सुबह गुलजार के मना करने के बावजूद राखी ने यश चोपड़ा की फिल्म कभी-कभी में काम करने के लिए हामी भर दी.

LIVE TV