नहीं मिल रहा है प्रमोशन तो इन उपायों को करने से मिलेगी सफलता…

अपने करियर में सफलता कौन नहीं चाहता, हर कोई सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहता हैं लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता। बहुत कम ही लोग होते हैं जिन्हें सफलता प्राप्त होती हैं। कभी-कभी इंसान की कड़ी मेहनत के बाद भी उसे तरक्की नहीं मिलती। ऐसे में निराश होने की ज़रुरत बिलकुल नहीं हैं बल्कि आप वास्तु के कुछ उपाय अपना सकते हैं जो करियर के आड़े आ रहीं कठिनायियों को दूर कर आपके ग्रह-नक्षत्रों को बदल सकता हैं।

प्रयागराज में नेत्र कुंभ का आयोजन, स्कूली बच्चों और अध्यापकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच के लिए लगा शिविर

-ऑफिस में बैठने के लिए अपने सीट को वहां फिक्स करें, जिसके पीछ एक दीवार हो। यह आपके लिए एक तरह से सहारा का काम करता है।
-सीट की पीछे वाली दीवार पर आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों वाली कोई खूबसूरत सी तस्वीर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी तरक्की के साथ-साथ आपकी स्थिति मजबूत होगी।
-ऑफिस में जहां भी आप बैठते हों वहां मुख की तरफ खुली जगह होनी चाहिए। काम के दौरान ऐसी खुली जगह आपके लिए नए आइडियाज आने के लिए जरूरी माना जाता है।
-जब भी आप कॉन्फ्रेंस रूम में बैठें तो कोशिश करें कि दक्षिण-पश्चिम कोने वाली सीट पर बैठें।
-आपके करियर में प्रमोशन में अहम कारक फर्नीचर भी माना जाता है। इसलिए ऑफिस में लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल करना सबसे सही माना जाता है।
-ध्यान रहे कि आपका टेबल स्कवायर या फिर रेक्टेंगल होना चाहिए।
-अगर आपका वर्कप्लेस पश्चिम दिशा में है तो आप कांच के टॉप वाली टेबल का चयन कर सकते हैं।
-इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी टूटे-फूटे या खराब फर्नीचर का प्रयोग ना करें।
-ऑफिस में आपकी चेयर बैकसाइड से ऊंची होनी चाहिए। बैकसाइड से ऊंची चेयर होना आपकी तरक्की का मार्ग बनाता है। तो वहीं शारीरिक दृष्टि से भी यह आपको सपोर्ट करती है।
-अगर आप अपने ऑफिस में पौधा लगा रहे हैं तो दक्षिण-पूर्व दिशा का चयन करें। इससे आपका काम-धंधा आगे बढ़ेगा। कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी।

LIVE TV