
रिपोर्ट- राजन गुप्ता
मिर्ज़ापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में अमरावती चौराहे पर ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई। ट्रैक्टर वहीं सड़क पर ही धू-धू कर जलने लगा।
आग की भयावहता इतनी तेज थी की लोग दूरी खड़े नजर आए। जलने के बाद सूचना मिलने पर लगभग 1 घंटे बाद मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड कि टीम ने ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया। परंतु तब तक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थी।
वहीं हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर से उसकी भिड़ंत हो गयी जिसके बाद शॉर्ट सर्किट के चलते इसमें आग पकड़ लिया।
वाह रे सिस्टम! अपराधी को ही बना दिया पुलिस मित्र
मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी ने बताया की आग पर काबू पा लिया गया है और आग पूरी तरह से बुझा दी गई है आज किन कारणों से लगी इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।