
पटना: नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंने जा रहे है। यह शपथ ग्रहण समारोह शाम साढ़े चार बजे तक शुरू होगा। इस समाहरों में गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होगे। इस बीच जहां एक तरफ NDA शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए के शपथ ग्रहण का बायकॉट किया है।

माना जा रहा कि तेजस्वी यादव ,नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समाहरों में शामिल होने के लिए राजभवन नहीं जाएंगे ।
राष्ट्रीय जनता दल( RJD) ने ट्वीट करके कहा कि”राजद कठपुतली सरकार के शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है. जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानों, छात्रों, युवाओं, संविदा कर्मियों, नियोजित शिक्षकों, स्वयं सहायता समूहों से पूछे कि उन पर क्या गुजर रही है? चुनावी नतीजों में धांधली और एनडीए के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े हैं.”
इससे पहले, RJD ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, “तीसरे दर्जे की पार्टी होने और थकने के कारण मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था, लेकिन BJP के कई वरिष्ठ नेताओं ने मेरे पैर पकड़ लिए, रोने लगे, गिड़गिड़ाने लगे. मैं ठहरा कोमल हृदय का कुर्सीवादी अंतर्यामी भिक्षुक, उन लोगों के आग्रह ने मेरे हृदय को पिघला दिया. मैं उन्हें नाराज कैसे करता?”