नक्सलियों ने सासाराम रेलवे स्टेशन प्रबंधक से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी, फिर हुआ क्या? जानें…

सासाराम। प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक पत्र भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। पैसा नहीं दिए जाने पर 10 दिनों के अंदर स्टेशन भवन उड़ा देने की धमकी भी दी है।

सासाराम रेलवे स्टेशन

सासाराम रेलवे स्टेशन के प्रबंधक उमेश कुमार ने बुधवार को बताया कि उनके कार्यालय में साधारण डाक से एक पत्र मंगलवार को आया है। वह पत्र किसी कांग्रेसी नेता अंजनी कुमार सिंह के पैड पर लिखा गया है। पत्र में भाकपा (माओवादी) संगठन ने 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। रुपये नहीं देने पर 10 दिनों के अंदर सासाराम रेलवे स्टेशन विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी भी दी गई है।

प्रसाद ने बताया कि पत्र में झारखंड के गिरिडीह जिले के श्मसान रोड का पता लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सासाराम रेल थाने को दे दी गई है।

RSS ने जाहिर की राम मंदिर निर्माण के लिये प्रतिबद्धता, सरकार से कर दी ये मांग

सासाराम रेल थाने के प्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या पत्र फर्जी लग रहा है, परंतु एहतियातन पत्र में दिए गए पते की सत्यता की जांच की जा रही है।

अब अपनी शर्तों पर जी रहा है भारत, आर्थिक और सैन्य महाशक्ति बनने के बहुत करीब

उल्लेखनीय कि इससे पूर्व इसी महीने ऐसा ही धमकी भरा पत्र गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक को भी भेजा गया था। बाद में यह मामला फर्जी निकला था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV