Bihar Assembly Elections 2020: जानिए किसने लगाया तेजस्वी पर तथ्य छुपाने का आरोप

बिहार में चुनाव को लेकर सियासत काफी तेज होती जा रही है। प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग जारी है। सभी प्रतिद्वंदी एक दूसरे पर आरोप व प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं। सभी एक दूसरे की खामियों को सरे-आम जग जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच नीतीश कुमार के जनसंपर्क मंत्री और जेडीयू (JDU)नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर आरोप लगाया है। तेजस्वी पर आरोप इस बात का है कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में जरुरी तथ्यों को छुपाया है। साथ ही कहा कि तेजस्वी ने चुनाव आयोग को अपनी जमीन की जानकारी से वंचित रखा।

नीरज ने लगाया तेजस्वी पर यह आरोप:
जेडीयू नेता सह मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि लालू का परिवार गरीबों को उनकी जमीन क्यों नही लौटा रहे। साथ ही वार करते हुए कहा कि रोजगार जैले विषयों पर तेजस्वी को बोलना छोड़ देना चाहिए। नीरज कुमार ने यहां तक की कह डाला कि तेजस्वी भ्रष्टाचार के राज कुमार हैं और इनके DNA में ही जालसाजी है। नीरज कुमार ने तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि उन्होंने चुनावी हलफनामे में अहम जानकारी पर परदा डाला। साथ ही तेजस्वी के नाम से रजिस्टर्ड सेलरकेला की जमीन को भी चुनाल आयोग से छुपाया गया।

नीरज कुमार का कहना है कि इनके राज में कोई भी अछूता नही है इन लोगों ने सभी को अपना शिकार बनाया है। इनके राज में नौकरी के नाम पर जमीनों को लूटा गया। साथ ही नीरज ने बताया कि एक बार स्वयं लालू यादव ने बताया था कि तेजस्वी का ही नाम तरुण (Tarun) भी है फिर इस जमीन को क्यों हलफनामे में छुपाया गया। नीरज कुमार ने बड़े साफ शब्दों में कहा कि जो इंसान गरीब लोगों की जमीन ले सकता है वो किसी का भला कैसे कर सकता है। इन बातों से बिहार के चुनावी महौल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

LIVE TV