Bihar Election Result 2020: बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी, 73 सीटों पर बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। अब तक आए रुझानो में NDA 127 सीटों सेसे आगे चल रही है । इसी के साथ BJP बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बिहार में बीजेपी 73 सीटो से आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के मुताबित बिहार विधानसभा के चुनाव के शुरुवाती रुझानों से ही बीजेपी बढ़त बनाएं हुए है। तो वहीं दुसरी तरफ महागठबंधन 107 सीटे से दौड़ में शामिल है, कांग्रेस 20, लेफ्ट पार्टी 19, BSP 1 सीटों से अपनी मौजूदगी बनाए रखे है।

वहीं एआईएमआएम 3 और एलजेपी 5 सीटों से बढ़त बनाए हुए है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की बात की जाए तो, वह 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थे। चिराग पासवान की बात करे तो वह 7 सीटों पर आगे चल रहे है।

आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में तीन चरणों पर वोट हुए थे। जिसमें 243 सीटे पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी। तो वहीं विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए किसी भी दल को 122 सीटों की जरुरत है।

LIVE TV