Bihar Election Result 2020: चुनाव आयोग ने बताया कितने बजे आएगा बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा, क्लिक कर लें जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। अब तक 1 करोड़ से वोटों पर गिनती हो चुकी है तो वहीं 3 करोड़ 80 लाख वोटों पर गिनती बाकी है। इन सभी वोटों की गिनती देर शाम तक पूरी हो जाएंगी। जिसके बाद विजेताओं का चेहरा सामने आने लगेगा। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर 3,755 उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला आजमा रहे है।

चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार की कई सीटों पर 51 बार तक गिनती हो जाती है जिसके चलते चुनाव के नतीजे देर में आएंगे। हालांकि शुरुवाती रुझान में महागठबंधन आगे दिख रही थी लेकिन अचानक हुए उलटफेर के बाद NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से हो रही है । बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर जीत की जानकारी के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। चुनाव आयोग की http://www.eciresults.nic.in/ इस वेबसाइट जाकर आप विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार के चुनाव में पाए वोटों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

LIVE TV