Bihar Election 2020 : शिवसेना ने पीएम मोदी सहित बिहार के सीएम पर साधा निशाना, कहा-पहले तुम जाओ, जंगलराज आया तो…

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीनो चरणों पर मतदान खत्म हो चुका है वही एग्जिट पोल के नतीजे को देखते हुए बिहार में महागठबंधन सरकार बनती दिख रही है तो NDA को तगड़ा झटका लगा है। जिसके बाद शिवसेना ने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी सहित बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी तेजस्वी के सामने नहीं टिक पाए।

शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखा कि ‘बिहार में सत्तांतर आखिरी पायदान पर है। प्रधानमंत्री मोदी सहित नीतीश कुमार आदि नेता युवा तेजस्वी यादव के सामने नहीं टिक पाए। झूठ के गुब्बारे हवा में छोड़े गए, वो हवा में ही गायब हो गए। लोगों ने बिहार के चुनाव को अपने हाथों में ले लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के आगे घुटने नहीं टेके। तेजस्वी की सभाओं में जनसागर उमड़ रहा था और प्रधानमंत्री मोदी तथा नीतीश कुमार जैसे नेता निर्जीव मटको के समक्ष गला फाड़ रहे थे, ऐसी तस्वीर देश ने देखी है।’ 

शिवसेना ने बिहार महागबंधन को मौका देने के लिए जनता को अभिनंदन करते हुए कहा कि ‘बिहार में फिर से जंगलराज आएगा, ऐसा डर दिखाया गया। लेकिन लोगों ने मानो स्पष्ट कह दिया, ‘पहले तुम जाओ, जंगलराज आया भी तो हम निपट लेंगे!’ अमेरिका और बिहार की जनता का जितना अभिनंदन किया जाए, उतना कम ही है! जनता ही श्रेष्ठ और सर्वशक्तिमान है। जो बाइडन और तेजस्वी यादव का संघर्ष अन्याय, असत्य और ढोंगशाही के खिलाफ था। वह सफल होता दिख रहा है।’

LIVE TV