Bihar Chunav 2020: लालू को MPMLA कोर्ट में मिली जमानत

बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सारी बात पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं इसी दौरान आरजेडी के लिए बेहद ही खुशखबरी है क्योंकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सोमवार को एमपी एमएलए के विशेष कोर्ट से जमानत मिल गई।

वहीं लालू को यादव के वकील ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ उदय कांत मिश्र ने 2017 में एक मुकदमा दायर किया था। जिसमें वादी ने लालू प्रसाद यादव पर मानहानि का आरोप लगाया था । कि भागपुर की एक सभा में वादी के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी और सजग घोटाले के नाम पर बदनाम करने का आरोप लगाया था।

लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि दुमका कोषागार मामले में दाखिल जमानत पर जल्द सुनवाई के लिए अर्जेंट मेंशन कर दिया गया है। उन्होंने संभावना जताई है कि यह मामला ६ नवंबर को सुनवाई के लिए निर्धारित हो भी सकता है। हाई कोर्ट ने लालू की बीमारी व जेल में मिले लोगों की रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई के लिए 6 नवंबर की तारीख निर्धारित की है। उसी दिन लालू की जमानत पर भी सुनवाई करने की अपील की है।

LIVE TV