यहां ‘कैश वैन’ में नोट नहीं, बल्कि शराब की पेटियां रखी जाती हैं, पढ़ें ये पूरी खबर
गया। बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से पुलिस और उत्पाद कर विभाग ने बुधवार को एक कैश वैन से 100 कार्टन (पेटी) भारत में निर्मित विदेशी शराब बरामद की है।
बरामद शराब की कीमत 80 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। उक्त शराब झारखंड से बिहार लाई जा रही थी। गया के सहायक उत्पाद कर आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया, “विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक वाहन से शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर बिहार जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर डोभी के समीप तलाशी अभियान के दौरान एक कैश वैन से 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।”
उन्होंने बताया, “वैन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान समस्तीपुर के अजय कुमार और गोपाल कुमार के रूप में की गई है।”
राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस का ये बयान आपको जरुर जानना चाहिए
साह ने कहा, “गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि उक्त शराब झारखंड के बोकारो से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। कैश वैन के मालिक के विषय में पता लगाया जा रहा है।”
पटेल को नजरअंदाज करने के लिए कांग्रेस को शर्मिदा होना चाहिए : पासवान
उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है।
देखें वीडियो:-