पटेल को नजरअंदाज करने के लिए कांग्रेस को शर्मिदा होना चाहिए : पासवान

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी को लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को नजरअंदाज करने के लिए शर्मिदा होना चाहिए।

पासवान

पासवान ने यहां पत्रकारों से कहा, “पटेल ने अपनी पूरी जिंदगी देश की एकता और अखंडता को समर्पित कर दी। लेकिन, स्वतंत्र भारत के इतिहास में उनकी विरासत को नजरअंदाज कर दिया गया।”

उन्होंने कहा, “क्यों कांग्रेस ने सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया, जब वह अधिकतर समय सत्ता में रही? जो किया जाना चाहिए था, उसे नहीं करने के लिए कांग्रेस को शर्मिदा होना चाहिए।”

पाकिस्तान : सर्वोच्च न्यायालय ने ईसाई महिला के मृत्युदंड के फैसले को पलटा

पासवान ने पटेल के सम्मान में उनकी 182 मीटर ऊंची ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा।

मोदी ने बुधवार को गुजरात के नर्मदा जिले में प्रतिमा का अनावरण किया और पटेल की जयंती के अवसर पर इसे देश को समर्पित किया।

LIVE TV