BiggBoss OTT : शमिता-राकेश के बीच बढ़ती नज़दीकियों पर परिवार ने दिया ऐसा रिएक्शन

OTT प्लेटफॉर्म का सबसे विवादित रियलिटी शो BiggBoss OTT ने क्रेजीनेस और इंटेन्सिटी की अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। शो के मेकर्स ने वो सीन्स भी दिखाना शुरू कर दिया जिन्हें टीवी पर सेंसर कर दिया जाता था। इसी बीच घर के अंदर राकेश बापट और शमिता शेट्टी का कनेक्शन काफी चर्चा में रहता है। दरअसल, दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां लोगों का ध्यान खींच रही हैं। ऐसे में शमिता शेट्टी के साथ राकेश बापट के रिश्ते पर उनकी बहन शीतल बापट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Raqesh Bapat Sister On His Bond With Shamita | राकेश बापट की बहन का रिएक्शन

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए शीतल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों बहुत क्यूट है। उनका इक्येूशन अच्छा दिख रहा है। एक परिवार के तौर पर हमारी बॉन्डिंग कमाल की है लेकिन जब पर्सनल चॉइस की बात आती है तो हम कुछ नहीं कहते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘राकेश रिजर्व रहने वाले व्यक्ति हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत अधिक लोगों के आसपास रहना पसंद नहीं करते हैं। इसके अलावा, हम सभी ने कभी बिग बॉस नहीं देखा था और हमने जो सुना था कि घर के अंदर बहुत सारे झगड़े होते हैं। मेरा भाई शांति से रहना पसंद करता है। हमने सोचा कि वह कैसे सर्वाइव करेगा और सबके साथ कैसे तमामेल बिठाएगा। हमें लगा कि शायद जब तक वह समझेगा कि किया हो रहा है, लड़ाई खत्म हो चुकी होगी। लेकिन उसे इस तरह देखना हम सभी के लिए नया है और हम सभी इसे प्यार कर रहे हैं। मेरी बेटियां खास तौर से अपने मामा को स्क्रीन पर देखना पसंद करती हैं। हम लंच और डिनर के समय बिग बॉस के बारे में ही बातें करते हैं।

उन्होंने बताया ‘राकेश बापट के प्रेफेशनल फैसले हमेशा सही साबित हुए हैं। और वह अपने लिए जो भी फैसला करता है, हम उसका सम्मा करते हैं। इससे उसे एक तरह से मदद भी मिलेगी। हमने हाल ही में उसे एक लेटर भेजा था और मेरी बेटियों ने लिखा था कि वह अपनी बकबक नहीं छोड़ सकते क्योंकि उन्होंने अब उन्हें इतने सारे लोगों के साथ बातचीत करते देखा है। फैमिली के लोग उसे बिग बॉस हाउस में देखकर खुश हैं, लेकिन वे घर पर उसको मिस कर रहे हैं। हम पिछले दो साल से पुणे में एक साथ रह रहे हैं और हमें उनकी याद आ रही है। लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि जब तक हो सके वो बिग बॉस में रहे।’

शमिता शेट्टी ने राकेश के लिए अपने फैमिली लेटर की दी कुर्बानी, एक्टर को सेव  कर खुद हुईं नॉमिनेट - Bigg Boss OTT contestant Shamita Shetty sacrifies her  family letter n nominates

बता दे शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच करीबियां धीरे-धीरे बढ़ी और फिर दोनों ही कलाकार पर्दे पर एक दूसरे को किस करते और एक दूसरे के साथ काफी क्लोज होते दिखाई देते हैं। शो में दोनों अपनी बाहरी दुनिया की बाते एक दूसरे से शेयर करते नज़र आते हैं। साथ ही दोनों के बीच लड़ाइयाँ भी कम नहीं होती। लेकिन दोनों अपनी सूझ बूझ से उसे सुलझाते भी नज़र आते हैं।

LIVE TV