
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बीते शनिवार को कहा कि किसी भी दूरसंचार कंपनी के दिवालिया होने की स्थिति में बैंकों को उसका हर्जाना भरना पड़ेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ये अपने बयान में कहा था कि दूरसंचार कंपनियों को 1.47 लाख करोड़ रुपये के सांविधिक बकाये का भुगतान करना होगा.
जानिए क्या बोले SBI अध्यक्ष-
देश के सबसे बड़े बैंक SBI के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने शनिवार को अपने बयान में एक अहम ऐलान किया. रजनीश कुमार का कहना है कि अगर कोई दूरसंचार कंपनी दिवालिया होती है या होने के कगार पर पहुँचती है तो उसका हर्जाना बैंकों को भरना होगा. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी भी उद्यम पर नकारात्मक असर होता है तो इसका असर एक व्यापक व्यवस्था पर होगा. चाहें वे बैंक हों, चाहें कर्मचारी हों, चाहें वे वैंडर हों या ग्राहक, हर कोई प्रभावित होगा.’
ई-कचरे से तैयार कलाकृतियों का अनावरण करने पहुंचे-
SBI के अध्यक्ष रजनीश कुमार एलएचओ में ई-कचरे से तैयार कलाकृतियों का अनावरण करने के अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. ‘मनस्वी’ और ‘तपस्वी’ नाम की इन कलाकृतियों को 400 कम्प्यूटरों, 2000 से अधिक माइक्रो चिपों, 400 से अधिक कीबोर्डों और 200 से अधिक बेकार हो चुके क्रेडिट कार्डों से बनाया गया है.