कौन है बिग बॉस में अपनी दमदार आवाज से कंटेस्टेन्ट को इशारों पर नचाने वाला

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पिछले 15 सालों लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के बैकग्राउंड में एक आवाज आती है, जो कंटेस्टेंट को आदेश सुनाती है उनसे टास्क कराती है, उनको सजा सुनाती है, कालकोठरी में भी भेजती है। लेकिन कभी भी शो पर इस आवाज के पीछे का चेहरा सामने नहीं आया है। शो देखने वाले हर शख्स को इस बुलंद आवाज वाले इंसान का चेहरा देखने की चाह होती है। आइए, आज हम आपको इस आदमी के बारे में सब कुछ बताते हैं।

वॉइस ओवर आर्टिस्ट अतुल कपूर की है यह आवाज

‘बिग बॉस चाहते हैं…’ ये दमदार आवाज अतुल कपूर की है, जोकि वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। ब्रिटिश रियलिटी शो बिग ब्रदर पर आधारित बिग बॉस की भारत में शुरुआत साल 2006 में हुई थी तभी से ही अतुल बिग बॉस से साथ जुड़े हुए हैं। इन्हींस की आवाज बैकग्राउंड में गूंजती है और सभी इनके आदेश का पालन करते हैं।


हॉलीवुड-बॉलीवुड फिल्मों में भी दी आवाज

28 दिसंबर, 1966 को अतुल कपूर का जन्म हुआ था। सोनी टीवी के साथ साल 2002 में उन्होंने बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की और बड़ी सफलता हासिल की। अतुल की हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं पर अच्छी कमांड है। अतुल बिग बॉस में अपनी आवाज देने के अलावा कई बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों और टीवी विज्ञापन में वॉइस ओवर कर चुके हैं।आयरन मैन’, ‘आयरन मैन-2’, ‘आयरन मैन-3’, ‘द एवेंजर्स’, ‘कैप्टन अमेरिका’ जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में सुपरहीरो के रूप में अतुल की जबरदस्त आवाज सुनी जा सकती है।


बंद रहते हैं सीक्रेट रूम में-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर साल बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने से लगभग एक महीने पहले से ही अतुल कपूर सीक्रेट रूम में आ जाते हैं। बाकी कंटेस्टेंट की तरह यहां अतुल भी रहते हैं। अतुल के पास 3-4 महीने तक न मोबाइल फोन होता है, न ही वो अपने घरवालों से बात करते हैं और यहां तक की उनकी लोकेशन के बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं दी जाती है।


अतुल कपूर बिग बॉस के पूरे सीजन तक घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट पर नजर रखते हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें आदेश देते हैं। आज अतुल कपूर की आवाज बिग बॉस की पहचान बन गई है।

यह भी पढ़े-Bigg Boss 15 : घर से बाहर आकर बोली अफसाना, शमिता शेट्टी मेरी जूती के बराबर, आ गईं सामने तो…

LIVE TV