#BiggBoss 11 : नॉमिनेट होंगे पर एलिमिनेट नहीं होंगे ये कंटेस्टेंट
मुंबई। बिग बॉस के नए सीजन को शुरू हुए ए कहफ्ता बीत चुका है। अभी भी बिग बॉस के ट्विस्ट के नए पत्ते खुलना बंद नहीं हुए हैं। पहले हफ्ते से ही शो का नाम कंट्रोवर्सी से जुड़ने लगा है। दूसरे हफ्ते की शुरुआत से बहुत बड़ा ट्विट समने आया है, जिससे अभी तक घर के सदस्य भी अंजान हैं।
इस बार बिग बॉस एक नया ट्विस्ट लेकर आए है। इससे पहले बिग बॉस के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस बार घर में कुछ कंटेस्ट ऐसे खास नियम हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई सकते में आ जाएगा।
घर में चार स्पेशल सदस्यों के लिए नियम बनाए गए हैं कि वह नॉमिनेट तो किया जाएगा लेकिन वो एलिमिनेट नही होंगे। बता दें, ये स्पेशल पॉवर हाल ही में मुख्य घर में शामिल हुए पड़ोसियों को मिली है।
यह भी पढ़ें: झगड़े से परेशान इस बिग बॉस कंटेस्टेंट ने फांदी घर की दीवार
महजबी, लव शर्मा, सभ्यसाची और लुसिंडा पहले दिन से मुख्य घर के पड़ोसी के तौर पर रह रहे थे। बीती रात इन चारों की मुख्य घर में एंट्री हो गई है। घर में एंट्री मिलने से पहले चारों को कंफेशन रूम में बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial : सदाबहार रेखा की जिंदगी के ‘वो’ पन्ने जो बयां करते हैं दर्द
वहां बताया कि इन चारों को बिग बॉस के दिए किरदारों को ही मुख्य घरी के अंदर जीना होगा। इन चारों को एक परिवार के तौर पर घर के अंदर भेजा गया है। जबतक ये चारों अपने किरदार को घर में जिंदा रखने में कामयाब रहते हैं तबतक ये घर में रह सकते हैं। इस वजह से ही इन्हें स्पेशल पॉवर दी गई है कि बाकी सदस्य इन्हे नॉमिनेट करेंगे लेकिन वो इस बात से अंजान रहेंगे कि ये एलिमिनेट नहीं हो सकते।