झगड़े से परेशान इस बिग बॉस कंटेस्टेंट ने फांदी घर की दीवार
मुंबई : बिग बॉस के इस सीजन में पहले दिन से कंटेस्टेंट ने तहलका मचाया हुआ है. बिग बॉस के हर सीजन में कुछ नया होता है. लेकिन इस सीजन में जो पहले दिन से हो रहा है वह बाकी सीजन में नहीं हुआ. इस घर में रोज कंटेस्टेंट का झगड़ा होता रहता है. इस झगड़े से परेशान हो कर बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट घर से भाग गया.
बिग बॉस 11′ अब तक दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो चुके हैं. जुबैर खान को ऑडियंस ने वोट किया. वहीं प्रियंक शर्मा को धक्का देने की वजह से बाहर किया गया.
प्रियंक के जाने के बाद हिना खान और विकास गुप्ता की जमकर बहस हुई. दोनों प्रियंक के जाने दोषी एक-दूसरे को ठहरा रहे थे. उसके बाद विकास ने ये कदम उठा लिया.
खबरों के मुताबिक, इस लड़ाई के बाद ‘बिग बॉस’ से बाहर निकल गए. विकास ‘बिग बॉस’ हाउस की दीवार फांदकर भाग गए. गलती से दरवाजा खुला रह गया था और विकास को बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने का अच्छा मौका मिल गया.
यह भी पढ़ें : बिना गोपाल के गैंग ने की ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर ‘गोलमाल’
यह पहली बार हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट ने झगड़े से परेशान हो कर ऐसा कदम उठाया हो.
सोशल मीडिया पर रियलिटी पोस्ट नाम क ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि हिना खान के साथ लड़ाई के बाद विकास ‘बिग बॉस’ की दीवार फांदकर भाग गए. लेकिन क्रू मेंबर्स उन्हें समझाकर घर ले आए हैं.