मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, यूपी के 19 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

यूपी में अचानक मौसम ने पलटी मारी है। जब मार्च में ही बढ़ती गर्मी से लोग आगे के लिए चिंतित हो रहे थे, तभी अचानक से ठण्ड और बरसात का मौसम बन गया। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों की तरह आज भी मौसम बेईमान हो सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

पिछले तीन दिन की तरह आज भी प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम में आए बदलाव से लोगों की गर्मी से रहत ज़रूर मिली है लेकिन इससे किसानों की टेंशन बढ़ गई है। चिंता खड़ी फसल के बर्बाद होने की सता रही है। आलू, गेहूं और सरसों की फसल को बारिश के साथ ओले गिरने के कारण काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश के मौसम में बदलाव रविवार को भी दिख रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बरकरार है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी राजधानी लखनऊ समेत नोएडा से लेकर गोरखपुर तक छिटपुट बारिश और ओले गिरने के आसार जताए गए हैं। रविवार सुबह से ही आसमान में बादल और हल्की हवाओं का असर दिख रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है राजधानी में रविवार की शाम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, रामपुर, बिजनौर, बदायूं, संभल, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई शहरों में ओले गिरने की भी संभावना है।

LIVE TV