हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, 21 सितंबर तक स्कूल खुलने पर लगी रोक

देश के कई अलग-अलग राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा जब कम हुआ तो कई शिक्षण संस्थान दोबारा खोल दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अब कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने की तैयारी पूरे देश में की जा रही है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश से एक अहम खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को एक सप्ताह के लिए और बंद कर दिया गया है।

दरअसल कोविड-19 के चलते यह अहम फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  राज्य सरकार ने कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने के चलते पहले बंद किए गए स्कूलों को अब एक और सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। राज्य में 21 सितंबर, 2021 तक स्कूल बंद सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए हैं।

बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी से अभी भी जंग जारी है। वहीं दूसरी ओर हिमाचल सरकार का यह फैसला आवासीय स्कूलों पर लागू नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, आवासीय विद्यालय कोरोना प्रोटोकॉल और उसके दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कार्य करना जारी रख सकते हैं।

LIVE TV