
मुंबईः आज बिग बॉस 11 का फिनाले है. सभी को इंतजार है कि उनका फेवरेट कंटेस्टेंट ही इस शो को जीतेगा. इस शो का खिताब किसी एक डिजर्विंग को ही मिलेगा. लेकिन पिछले सीजन को मनवीर गुर्जर ने जीता था. उनके अनुसार इस सीजन के विनर विकास गुप्ता ही हैं.
मनवीर के करियर की बात करें तो फिल्म ‘आज की अयोध्या’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत में मनवीर ने कहा- जहां तक बिग बॉस 11 के आखिरी चार कंटेस्टेंट की बात है, मुझे विकास (गुप्ता) बेहद पॉजीटिव लगते हैं. मैं उन्हें बिग बॉस 11 जीतते देखना चाहता हूं. आपको बता दें कि आकाश डडलानी के बाहर होने के बाद ‘बिग बॉस’ के घर में अब पुनीत शर्मा, हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बचे हैं.
यह भी पढे़ंः #Birthdayspecial: बैंडिट क्वीन से मिली शोहरत, पहली फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 जीता था. मनवीर बिग बॉस के 105 दिनों के सफर में बेहद मजबूत कैंडिडेट थे. शो में जहां वह खुद स्ट्रॉन्ग रहे, बाहर से जनता का उनको पूरा सपोर्ट मिला. इसी की बदौलत वह बानी, लोपामुद्रा, मोनालिसा, करण मेहरा, रोहन मेहरा, गौरव चोपड़ा जैसे जाने-माने चेहरों से आगे रहे.
फिनाले के दौरान ‘बिग बॉस’ की ओर से चारों को फाइनलिस्ट्स को 10 लाख रुपए का लालच दिया गया. चारों के सामने एक-एक बजर था. शर्त यह थी कि जो भी बजर पहले दबाएगा, वह 10 लाख रुपए लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो जाएगा. फाइनली, मनु पंजाबी ने बाहर निकलने का फैसला लिया. वे 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए.
लोपामुद्रा राउत ने फिनाले तक पहुंचने के लिए भरपूर मेहनत की. वे टॉप 3 फाइनलिस्ट्स में शामिल भी हुईं थी. हालांकि, टॉप 2 में पहुंचने से वे चूक गईं. वोटिंग के आधार पर वे तीसरे स्थान पर रहीं और फिनाले से बाहर हो गईं थीं.