रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-12 हो सकता हैं एक महीने पहले शुरू
मुंबई. कलर्स टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-12 के फैंस को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं हैं.उनके लिए खुशखबरी हैं की बिग बॉस सीजन-12 इस साल एक महीने पहले शुरू होने वाला हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस-12 सितंबर में शुरू हो सकता है. हमेशा से खतरों के खिलाड़ी के खत्म होने के बाद ही बिग बॉस शुरू होता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
बिग बॉस में इस बार जोड़ियां ही नजर आने वाली हैं. इस मतलब शो को पहले से ज्यादा मजा आने वाला हैं. हो सकता हैं की ये जूडी गे और लेस्बियन कपल की हो. इसके अलावा एडल्ट फिल्म स्टार की खोज भी की जा रही है. पोर्नस्टार शांति डायनामाइट के पार्टिसिपेट करने की भी चर्चा है.
ये भी पढ़ें:-सब के मन को भाने वाली भिंडी खिलाएं कुछ नए अंदाज में
बिग बॉस सीजन 12 के लिए दीपिका सिंह, MTV Rock On के विनर नैतिक नागदा, देवोलीना भट्टाचार्जी, निया शर्मा, हैली शाह, सिद्धार्थ सागर, सुरभि जोशी को अप्रोच किया है.
बिग बॉस को हमेशा की तरह सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे.