#BB11: बिग बॉस के घर में होगी ढिंचैक पूजा की सॉलिड एंट्री
मुंबई : बिग बॉस 11 के घर में दिवाली के सेलिब्रेशन के बाद नॉमिनेटेड सदस्यों पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है. आज कोई सदस्य घर को अलविदा कहेगा. वहीं बिग बॉस हाउस में नई एंट्री होने वाली है. कम समय में ही इस शख्स ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. हाल में उनका नया गाना ‘आफरीन तू बेवफा’ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.बिग बॉस में अजब-गजब चीजें हमेशा से होती रहती हैं. बिग बॉस 11 में ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.
साथ ही सलमान खान उनका मशहूर गाना ‘सेल्फी मैंने’ भी गाएंगे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कलर्स चैनल के ऑफिशियल अकाउंट में शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान और पूजा नजर आ रहे हैं.
सलमान ने ढिंचैक पूजा के सेल्फी गाने को गाते हुए हंसते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान ने ऑडियंस से यह तक कह डाला कि क्या मजाक चल रहा है कि आपने ऐसे गाने को हिट बना डाला है. सलमान ने पूजा से कहा, ‘2 साल पहले यह आइडिया आपके दिमाग में आया था तो आपके सिर पर क्या गिरा था ?’
यह भी पढ़ें : परिणीति चोपड़ा इस तरह सेलिब्रेट करेंगी अपना 29 वां जन्मदिन
पूजा की बिग बॉस हाउस में एंट्री के बाद घर में भूचाल आएगा या धमाल मचेगा. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
.@beingsalmankhan tries his hand at singing ‘Selfie Maine Le Li Aaj’ with Dhinchak Pooja! Watch all the fun at 9 pm on #WeekendKaVaar! pic.twitter.com/5mpSR7k5Bj
— COLORS (@ColorsTV) October 21, 2017