परिणीति चोपड़ा इस तरह सेलिब्रेट करेंगी अपना 29 वां जन्मदिन
मुंबई : आज परिणीति चोपड़ा का जन्मदिन है. यह उनका 29 वां बर्थडे है. परिणीति को बॉलीवुड के साथ उनके फैंस भी विश कर रहे हैं. एक्टर्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर फैंस की नजर हमेशा रहती है. परिणीति के फैंस के लिए खुशखबरी है. क्योंकि परिणीति ने बर्थडे से पहले ही बता दिया था कि वह अपना जन्मदिन कैसे सेलिब्रेट करने वाली हैं.
हाल ही में परिणीति की फिल्म गोलमाल अगेन रिलीज हुई है. यह फिल्म देश के साथ विदेश में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने क्रिटिक्स के साथ ऑडियंस का दिल भी जीता है.
परिणीति ने अब तक रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. लेकिन गोलमाल अगेन में कॉमेडी कर के परिणीति ने अपनी लीग से हटकर काम किया है.
परिणीति अपने जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी देने वाली हैं. एक इंटरव्यू में परिणीति ने अपना बर्थडे प्लान रिवील किया है. इस जन्मदिन पर वह एक ट्रिप पर जाएंगी. परिणीति ने इस खास ट्रिप की जगह नहीं बताई है. परिणीति के करीबी सूत्र ने कहा है कि, ‘परिणीति के कुछ दोस्तों ने मिलकर एक प्लान बनाया है, जिससे उनका जन्मदिन यादगार बन सके. परिणीति जन्मदिन पर अपने दोस्तों के साथ गोवा में इन्जॉय करेंगी.
22 अक्टूबर, 1988 को हरियाणा के अंबाला में एक पंजाबी परिवार में जन्मीं परिणीति के व्यवसायी पिता पवन चोपड़ा थलसेना को माल सप्लाई करते हैं.
परिणीति ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म इश्कजादे से किया था. इस फिल्म में परिणीति के अपोजिट अर्जुन कपूर थे. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया.