Movie Review: ख्वाब नहीं हकीकत में होते हैं ‘सुपरहीरो’, यकीन न हो तो देखें ये फिल्म

फिल्म– भावेश जोशी सुपरहीरो

भावेश जोशी सुपरहीरो

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

स्टार कास्ट हर्षवर्धन कपूर,प्रियांशु पैन्यूली, निशिकांत कामत,राधिका आप्टे,आशीष वर्मा

डायरेक्टर– विक्रमादित्य मोटवानी

प्रोड्यूसर–  इरोज इंटरनेशनल, फैनटम प्रोडक्‍शन

अवधि – 2 घंटे 33 मिनट

म्यूजिक–  अमित त्रिवेदी

कहानी– ‘हीरो पैदा नहीं होता, बनता है।’ इस एक सोच के साथ डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी फिल्‍म भावेश जोशी सुपरहीरो लेकर आए है। फिल्‍म भावेश जोशी सुपरहीरो की कहानी आम कॉलेज स्‍टूडेंट से शुरू होती है। हर्षवर्धन कपूर, प्रियांशु पैन्यूली और आशीष वर्मा कॉलेज दोस्‍त होते हैं। तीनों भ्रष्‍टाचार के खिलाफ उठी अवाज में शामिल हो जाते हैं। शुरुआत में तो ये तीनों इस मुद्दे को ज्‍यादा सीरियसली नहीं लेते है लेकिन आगे चलकर ये लोग ‘इंसाफ पंच’ नाम से खुद का एक यू ट्यूब चैनल खोल लेते हैं। इसमें वह मुंबई में हो रहे कई भ्रष्‍टाचार के खुलासे करते हैं। ऊंचे ओहदे पर बैठे लोगों को ये सब खटकने लगता है और धीरे धीरे मामला इतना गंभीर हो जाता है कि भ्रष्‍टाचारी इन लड़कों को आतंकवादी घोषित कर देते हैं। इतना ही नहीं इन सबमें भावेश के एक दोस्‍त का खून भी कर दिया जाता है। इसके बाद भावेश इंसाफ की चाह में खुद आइरन मास्‍ट बनाकर और उसे पहनकर बुराई पर अच्‍छाई की जीत के लिए निकल पड़ता है। कहानी किस अंजात तक पहुचती है ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।

एक्टिंग– अलग जॉनर की फिल्‍मों में अपनी पहचान बनाते जा रहे हर्षवर्धन कपूर ने बेहतरीन प्रयास किया है। हर्षवर्धन की एक्‍टिंग काफी अच्‍छी रही है अपने किरदार में वह पूरी तरह रमे हुए नजर आए हैं। इनके अलावा प्रियांशु पैन्यूली, निशिकांत कामत, राधिका आप्टे और आशीष वर्मा ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है।

डायरेक्शन–  विक्रमादित्य मोटवानी ने एक सीरियस मुद्दे को अलग तरीके से पेश किया है। उनकी यह कोशिश पर्दे पर बखूबी नजर आई है। स्‍क्रिप्‍ट अच्‍छी है लेकिन कुछ जगह फिल्‍म बोर करने लगती है। कहानी की मांग के अनुसार लोकेशन का खास ख्‍याल रखा गया है। एंटरटेन करने के लिए एक्‍शन सीन भी डाले गए हैं।

यह भी पढ़ेंMovie Review: अटेंड कर सकते हैं ‘वीरे दी वेडिंग’, इस शादी में मिलेगा सब कुछ

म्यूीजिक –  म्‍यूजिक ठीक ठाक है। फिल्‍म का कोई भी गाना दर्शकों के दिल को पूरी तरह जीत नहीं पाया है। इसके गाने दर्शकों के बीच अपना जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

देखें या नहीं– ऐसे सीरियस इशू और एक्‍शन पैक्‍ड फिल्‍मों कोदेखने में दिलचस्‍पी है तो आप फिल्‍म देखने जरूर जा सकते हैं।

 

LIVE TV