हार के बाद कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रही भाजपा, उपाध्यक्ष ने लगई पाठशाला

रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी

एटा। एटा में ब्रज क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जे पी एस राठौर ने 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की पाठशाला ली। हालांकि बैठक में सांसदों और कई विधायकों की गैरमौजूदगी भी देखी गयी जबकि इस बैठक की अध्यक्षता करने आये बीजेपी के प्रदेश उपाध्य्क्ष ने नूरपुर और कैराना में मिली हार पर सामाजिक समीकरण की दुहाई देते हुए कहा कि हार जीत तो राजनीति में लगी रहती है।

पाठशाला

जनेश्वर मिश्र सभागार में ब्रज क्षेत्र की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की नब्ज भी टटोली और मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने कहा कि 1 से 15 जून तक ग्राम चौपाल अभियान चलाया जा रहा है और दूसरा विशेष अभियान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनरल सुहाग और योगगुरु बाबा रामदेव से मिले।

उसी प्रकार जो नामचीन हस्तियां है चाहे वो कला के क्षेत्र में हो या साहित्य के क्षेत्र में महान विभूतियों से भाजपा के कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और मंत्री उनके घरों में जाकर विचार विमर्श करेंगें।

यह भी पढ़े: एक ऐसा मुख्यमंत्री जिसकी कुर्सी के पीछे पड़ गया परिवार!

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी अजेय है और आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची का काम चल रहा है और जो 18 साल के मतदाता है उनके नाम जुड़ सके इस पर खास तौर पर बैठक में चर्चा हुयी। वहीं प्रदेश ने अलीगंज की मतदाता सूची में 20 हजार से ज्यादा मतदाता और खासकर जिंदा मतदाताओं को मुर्दा दिखाकर नाम काटे जाने पर उन्होंने कहा कि ये मतदाताओ के अधिकार से वंचित करने का कार्य किया गया है और इस मामले में निश्चित रुप से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

LIVE TV