10 अप्रैल 2017 को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की सिफारिश के बाद भारत सरकार ने एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया जिसका नाम है Bharat Ke Veer (वेबसाइट और मोबाइल आप्लिकेशन) जिसके जरिये इंडिया का कोई भी आम नागरिक भारत के लिए लड़ाई लड़ते हुए अगर कोई जवान शहीद हो जाये तो अपने हिसाब से उसकी मदद कर सके.
जब भी भारत का कोई भी फौजी देश की सुरक्षा करते हुए आतंकवादी से लोहा लेते हुए शहीद हो जाता था तो भारत सरकार उसके परिवार वालो को कुछ आर्थिक मदद दे देती थी, किन्तु अगर भारत का कोई भी आम नागरिक उस सेना के जवान के परिजनों को मदद देना चाहता था तो दे नहीं पाता था.
अक्षय कुमार ने कुछ महीने पहले अपने Facebook Page पर इस Idea के बारे में लोगो से रॉय मांगी थी जोकि जनता को बहुत पसंद आयी फिर इसके बाद अक्षय कुमार इस प्लान को भारत सरकार के पास लेकर गए और उनको ये सारी बाते बताई ये कैसे काम करेगा, सरकार को उनका ये पालन बहुत अच्छा लगा और 10 अप्रैल 2017 को इसकी शुरुआत की गयी.
जब भी हमारे देश का कोई भी वीर जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद होगा इस वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए भारत का कोई भी आम आदमी हो या खास आदमी अपनी सामर्थ के अनुसार ऑनलाइन आर्थिक मदद दे सकता है.
Website और Mobile App पर शहीद जवानों की सूची और उनके परिजन के संपर्क कायम करने की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी इसमें शहीद के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा जिससे कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सकेगा.
भारत को हिलाकर रख देने वाले जैश-ए-मोहम्मद का इतिहास, जानें इसका विजन..
आज के टाइम में भारत के हर बॉर्डर पर गोली वारी कब चल जाये ये किसी को नहीं पता अगर इस लड़ाई में कोई भी जवान शहीद होता है तो उस शहीद जवान के किसी एक परिजन का बैंक अकाउंट नंबर Bharat Ke Veer वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर आ जायेगा फिर उस बैंक अकाउंट में कोई भी अपनी छमता के अनुसार आर्थिक मदद दे सकता है ये मदद हर शहीद सिपाही को 15 लाख तक दी जाएगी.
जैसे ही शहीद परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि 15 लाख होगी उसका अकाउंट नंबर वेबसाइट से हटा दिया जायेगा और इस तरह से कोई भी शहीद के परिजनों की आर्थिक मदद कर सकता है.