भागवत ने सेना पर उठाई उंगली… स्वयंसेवकों को किया जवानों से कम्पेयर, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने न तो किसी सियासी मामले पर टिप्पणी की, न ही किसी सांप्रदायिक सोच का समर्थन। बल्कि उन्होंने अपने संगठन को सेना से कम्पेयर करते हुए संघ कार्यकर्ताओं की जवानों से तुलना की। संघ की तारीफ़ करते हुए कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इतना ही नहीं बातों ही बातों में उन्होंने स्वयंसेवकों को जवानों से ज्यादा फुर्तीला, जोशीला और देश के लिए मर मिटने वाला बता दिया।

भाजपा ने की वादों की बरसात, युवाओं को मिलेगा मुफ्त स्मार्टफोन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

खबरों के मुताबिक़ मोहन भागवत पिछले 6 फरवरी से मुजफ्फरपुर के प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस बात पर जोर दिया कि अनुशासन ही हमारी पहचान है।

वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में पीएम ने गिनाई अपनी सफलताएं, आधार को बताया ‘सबकुछ’

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मिलिट्री या पैरा मिलिट्री संगठन नहीं हैं, लेकिन हमारा संगठन पारिवारिक है। लेकिन संघ परिवार की खासियत बताते हुए भागवत ने सेना को तैयार होने में देरी की बात कह डाली।

उन्होंने कहा कि हम मिलिट्री नहीं है, लेकिन हमारा अनुशासन उनके जैसा ही है। इतना ही नहीं, मोहन भागवत ने अपने स्वयंसेवकों के सेना से पहले तैयार हो जाने का भी दावा किया।

भागवत ने ये भी कहा कि देश को अगर हमारी जरूरत पड़े और हमारा संविधान और कानून इजाजत दे तो हम तुरंत तैयार हो जाएंगे।

स्वयंसेवकों की कुव्वत का बखान करते हुए संघ प्रमुख ये भी कह गए कि सेना को तैयार होने में 6-7 महीने लग जाएंगे, लेकिन हम दो से तीन दिन में ही तैयार हो जाएंगे, क्योंकि हमारा अनुशासन ही ऐसा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV