स्कूलों में योगी सरकार कराएगी भगवद् गीता प्रतियोगिता

योगी सरकारनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब यूपी बोर्ड के स्कूलों में छात्रों को गीता का पाठ पढाएगी। जी हां, योगी सरकार ने भगवद् गीता पर आधारित गायन प्रतियोगितां कराने के निर्देश भेजे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इन प्रतियोगिताओं के नतीजों के आधार पर इस महीने के अंत में राजधानी लखनऊ में राज्यस्तर की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस महीने के अंत में राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए गायकों या टोलियों के नामों के चयन का काम 11 से 15 दिसंबर तक जिला और मंडल स्तर पर होगा। प्रदेश सरकार ने यह फैसला छात्रों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के लिए किया है।

यह भी पढ़े-यूनेस्को के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में दर्ज हुआ कुंभ मेला

ये टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 विजेता गायक चुने जाएंगे। इनको सीएम योगी आदित्यनाथ इसी महीने लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को गीता पर आधारित प्रतियोगिता के विषय में निर्देश भेज दिए गए हैं। स्कूलों के संगीत, गीता, हिंदी और संस्कृत के विशेषज्ञों की टीम बनाकर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

यह भी पढ़े-नई तकनीक से बनेंगी सड़कें, लागत में 30% आएगी कमी : केशव प्रसाद मौर्य

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के उच्चारण और गायन कौशल को परखा जाएगा । मंडलीय स्तर पर गायन प्रतियोगिता गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, झांसी, आगरा, मेरठ, लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, मुरादाबाद और बरेली में होगी। यूपी बोर्ड ने कहा है कि इस प्रतियोगिता पर आने वाला पूरा खर्च संबंधित स्कूल को उठाना होगा। माध्यमिक शिक्षा महकमे ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए छात्र पर आने वाले तमाम खर्चों को संबंधित स्कूल प्राधिकारी वहन करेंगे।

LIVE TV