#BB11: बेनाफ्शा ने प्रियांक के साथ रिश्ते को दिया नाम, जानकर उड़ जाएंगे होश

बेनाफ्शामुंबई : बिग बॉस के घर से कल वीकेंड के वार में बेनाफ्शा सूनावाला को बाहर का रास्ता दिखाया गया. घर से बाहर आते ही बेनाफ्शा ने प्रियांक शर्मा के साथ अपने रिश्ते को जो नाम दिया वह काफी चौंकाने वाला है. बिग बॉस हाउस में बेन और प्रियांक की नजदीकियों ने काफी लाइमलाइट बटोरी.

बेन और प्रियांक की नजदीकियों की वजह से प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने उनसे सारे रिश्ते खत्म कर लिए और दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह प्रियांक हर रियलिटी शो में करते हैं. उन्हें शो के लिए एक गर्लफ्रेंड चाहिए होती है. वहीं इन सब बातों की वजह से बेन के बॉयफ्रेंड वरुण सूद भी उनसे काफी नाराज हो गए थे. ऐसा लग रहा था कि वह प्रियांक की दोस्ती को कुछ और नाम देना चाहती है. लेकिन बेन ने बाहर आते ही रिश्तों के समीकरण बदल दिए.

बेनाफ्शा ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैं काफी बिंदास हूँ, मैं ज्यादा सोचती नहीं हूं. पता नहीं क्यों लोग इसे इतना बड़ा बना रहे है. हम दोनों पहले से ही एक दूसरे को काफी चिढ़ाते रहते थे और एक दूसरे को परेशान करते रहते थे. मैं घर के अंदर उसके साथ जो भी कर रही थी वह सिर्फ एक मजाक था. प्रियांक मेरे लिए मेरा भाई जैसा है.’

यह भी पढ़ें : ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का पहला पोस्टर रिलीज, टाइगर का कूल लुक आया सामने

बेनाफ्शा ने घर से निकलने के बाद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि, करारा जवाब मिलेगा, सच जल्द ही सामने आएगा. उसका इंतजार करिए.

उनकी इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि यह सब सिर्फ खेल के लिए किया गया ड्रामा था और वह अपनी पुरानी लाइफ में वापस लौट चुकी हैं.

 

LIVE TV