दुर्घटना के बाद मची लूट, देखते ही देखते बियर की बोतलें गायब

 

बियरनई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा के दुमाद क्षेत्र में एक ऐसी दुर्घटना हुई जिसका वहां के लोगों ने भरपूर फायदा उठाया। दरअसल रविवार को बियर के कर्टन्स से भरी एक कार का एक्सिडेंट हो गया। एक्सिडेंट के बाद सारे बियर के कर्टन्स सड़क पर गिरकर फट गए और सारी बियर की कैन्स नीचे सड़क पर बिखर गई।

सड़क पर बिखरी कैन्स को देख आस-पास के लोग हैरान हो गए। जैसे ही कैन्स की खबर लोगों को लगी तो वहां तुरंत भीड़ लग गई और मौके का फायदा उठाकर लोग बियर लूटने में लग गए।

आरुषि के माता-पिता जेल से रिहा होने बाद टेकेंगे माथा, जानिए कहां?

खबरों के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर एक सफेद मारुति सेलेरियो एक काली मर्सिडीज-बेंज कार से टकरा गई थी। हालंकि शराब को ले जा रहे ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली की दुर्घटना में उसके साथ क्या हुआ। इसके साथ ही दुर्घटना की आईं तस्वीरों में भी कार की नंबर प्लेट गायब थी, जोकि शायद हादसे के वक्त कही गिर गई होगी।

कांस्टेबल को महंगा पड़ा मोदी सरकार से पंगा, हुई बड़ी कार्रवाई

बता दें कि गुजरात में कानूनी तौर पर शराब की बिक्री और खपत पर रोक है। लेकिन गैर-निवासियों और गुजरात में आने वाले पर्यटकों को राज्य में मौजूद कुछ लाइसेंस प्राप्त दुकानों से शराब खरीदने की अनुमति है, लेकिन शराब परमिट जारी करने के बादी ही।

LIVE TV