कोर्ट परिसर में दंपति को बंधक बनाकर पीटा, वकीलों पर मुकदमा

देहरादून। अदालत जिसे बोलचाल की भाषा में कचहरी भी कहते हैं, जहां लड़ाई झगड़ा सुलझाने और दंड के पात्रों को सज़ा सुनाई जाती है। यदि कोर्ट परिसर में ही अपराधी अपराध को अंजाम देने लगे तो कोर्ट के बाहर की बात तो छोड़ ही दीजिए। ऐसा ही एक मामला दून से सामने आया है।  यहां एक दंपति किसी कामकाज के तहत कोर्ट गई थी जहां उसके साथ कुछ लोगों ने जबरन मारपीट की। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला एसएसपी ऑफिस गई, जहां उसने पूरे मामले की जानकारी दी।

बॉलीवुड क्वीन कंगना का शाही अंदाज देख बढ़ जाएंगी धड़कनें, देखें तस्वीरें

जानकारी प्राप्त करने के बाद एसएसपी कार्यालय में मौजूद किसी अधिकारी या पुलिसकर्मी में उस पीड़िता के साथ कोर्ट तक जाने की कोशिश नहीं की। हालांकि महिला की तहरीर के मुताबिक देर शाम तक कोतवाली ने उन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि इंद्रानगर निवासी पीड़िता अंशु चौधरी का मकान को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा है। मंगलवार को वह पीड़ित महिला किसी निजी काम के सिलसिले में पति सुशील संग कोर्ट गई। कोर्ट पहुंचने के बाद वहां आए दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने महिला अंशु पर अचानक हमला बोल दिया।  हमलावरों ने महिला को  बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की।

महिला किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली, और पूरे मामले की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची और वहां मौजूद पुलिस अधिकारी से तत्काल कोर्ट परिसर जाकर पति को बचाने की गुहार लगाई। लेकिन अधिकारी या कर्मचारी ने उसके पति को बचाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया। बल्कि उस पीड़िता को मेडिकल कराकर आने को कहा। निराश होकर वह पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय से चली गई और कोतवाली जाकर तहरीर दी।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया पीड़ित महिला अंशु चौधरी की तहरीर पर वकील विजय भूषण पांडे, उनके पुत्र मयंक पांडे, पत्नी ज्योति पांडे, वरुण पांडे, सुनील धीमान और 30-40 अन्य वकीलों के खिलाफ मारपीट करने और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की  जानकारी मिलने बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई में तेज़ी लाते हुए जांच में जुट गई है।

#Birthdayspecial: मां बनने के बाद भी दुनिया में बरकरार है ऐश्‍वर्या का ऐश्वर्य

LIVE TV