#Birthdayspecial:  मां बनने के बाद भी दुनिया में बरकरार है ऐश्‍वर्या का ऐश्वर्य

ऐश्‍वर्या का जन्‍मदिनमुंबई। बॉलीवुड की मल्लिका-ए-हिंदुस्‍तान से लेकर उमराव जान का दर्जा पा चुकीं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन आज भी अपनी अदाओं से सबको क्रेजी कर रही हैं। आज 44 की हो चुकी ऐश्‍वर्या का जन्‍मदिन है। 10 साल की शादी और 5 साल की बेटी होने के बावजूद आज भी बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया में ऐश्‍वर्या का ऐश्‍वर्य कायम है।

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जगह रुतबा जितनी तेजी से हांसिल होता है रेत की तरह फिसलते वक्‍त के साथ हाथ से निकल भी जाता है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए कहा जाता है कि शादी के बाद उनका करियर लगभग खत्‍म हो जाता है। लेकिन एंश्‍वर्या ने अपनी काबीलियत और जज्‍बे ये साबित कर दिखाया कि शादी ही नहीं मां बनने के बाद भी बॉलीवुड में अपना वर्चस्‍व बनाए रखना नामुमकिन नहीं है।

यह भी पढ़ें: अबतक देखा प्‍यार, अब दुनिया देखेगी राजकुमार राव का इंतकाम

दुनिया भर में शादी के बाद भी ऐश्‍वर्या के हुस्‍न का लजवा बरकरार है। इस साल कान्‍स में उनके दिलकश अंदाज में नजर आना, वोग अवार्ड और मेलबर्न में हुए भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) में सम्‍मानित होना इस बात का सबूत है कि ऐश्‍वर्या का जलवा किस कदर छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: उड़ने को तैयार सुलु, रिलीज हुआ फिल्म का नया पोस्‍टर

अभिषेक बच्‍चन से ऐश्‍वर्या की शादी को 10 साल हो गए हैं। दोनों की 5 साल की बेटी (आराध्‍या) भी है। अपने करियर के तर्ज पर ऐश्‍वर्या ने अपने किसी भी रिश्‍ते को नजरअंदाज कभी नहीं किया है। वह अपने प्रोफेशन को जितना तवज्‍जो देती है उतना ही सम्‍मान अपनी जिंदगी में मौजूद हर रिश्‍ते को देती हैं।

 

 

 

 

 

LIVE TV