फिर होगा चुनावी घमासान, डॉक्यूमेंट्री बैटल फॉर बनारस को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली: एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2014 की जंग से लोग रूबरू होंगे. बनारस सीट पर हुए घमासान को देख और सुन सकते हैं. चुनावी जंग पर बनी डॉक्यूमेंट्री बैटल फॉर बनारस को पास कर दिया गया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल से भी पास हो गई.

 

डॉक्यूमेंट्री

ट्रिब्यूनल ने फिल्म को पास करते हुए इसमें एक इंट्रोडक्शन और एक डिसक्लेमर जोड़ने की हिदायत दी.

इस डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों को ट्रिब्यूनल ने यह कहते हुए पास कर दिया कि उन्हें ऑडियंस पर भरोसा है. मोदी और केजरीवाल ने बनारस सीट से चुनाव लड़ा था.

इस फिल्म में प्रचार के वक्त दिए गए भाषणों को रिकॉर्ड किया गया है. सेंसर बोर्ड ने अक्टूबर 2015 में इसे खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः राइजिंग स्‍टार 2 के सेट पर आलिया ने छेड़ी तान, शंकर के साथ की जुगलबंदी

सेंसर बोर्ड के मुताबिक, उम्मीदवार चुनाव के दौरान ऐसी-ऐसी बातें कहते हैं, जो बेहद आपत्तिजनक होती हैं. सेंसर बोर्ड के फैसले को फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल ने भी जायज ठहराया था, लेकिन जनवरी 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट ने बोर्ड के तर्कों को नहीं माना और अपीली ट्रिब्यूनल से फिल्म पर नए सिरे से गौर करने का निर्देश दिया. आखिरकार ट्रिब्यूनल ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट से पास कर दिया.

इस फिल्म कई आपत्तिजनक बातें हैं. डॉक्यूमेंट्री के एक सीन में एक किन्नर मोदी के बारे में कह रहा है – “मोदी जहाज से आया, क्या करके चला गया? भीड़ बटोर के लेकर आया, क्या किया? कुछ नहीं किया…”

यह भी पढ़ेंः अपने बाद करीना के ट्रोलर्स को भी स्वेरा ने ही दिया डोज, सुनाई खरी खोटी

ट्रिब्यूनल ने केजरीवाल के बारे में किए गए कमेंट्स के बारे में भी पूछा. फिल्म में किन्नर एक रिपोर्टर से बातचीत में कहता है- “अरविंद केजरीवाल हैं, तो वह आम आदमी की टोपी लगाकर घूम रहे हैं. वह आम आदमी है? दो महीने के अंदर सरकार की कितनी बढ़िया कुर्सी दिल्ली से मिली थी, बेचकर भाग आया, तो बनारस से जीत के कहां जाएंगे?” सेंसर बोर्ड ने ‘कुर्सी बेचकर भाग आया’ वाक्य को अपमानजनक बताया था.

इन आपत्तिजनक सीन पर डायरेक्टर ने कहा- ये वास्तविक बयान पर आधारित है. फिल्म के डायरेक्टर कमल स्वरूप के वकील ने ट्रिब्यूनल से कहा कि किन्नर की बात को डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किया गया. बिना किसी छेड़छाड़ के रीप्रोड्यूस किया गया है. अपनी तरफ से कुछ नहीं जोड़ा है.

LIVE TV