राइजिंग स्‍टार 2 के सेट पर आलिया ने छेड़ी तान, शंकर के साथ की जुगलबंदी

मुंबई। आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म राजी का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही लॉन्‍च हुआ है। जल्‍द ही फिल्म पर्दे पर रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले आलिया अपनी फिल्‍म के प्रोमोशन में जुट गई हैं। हाल ही में वह राजी के प्रोमोशन के लिए कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्‍टार 2 के सेट पर पहुंची थीं।

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म

शो में पहुंची आलिया ने अपनी फिल्म के प्रोमोशन के साथ ही सभी को एंटरटेन भी किया। आलिया के सिंगिंग टैंलेंट से तो सभी वाकिफ हैं। ऐसे में वह सिंगिग शो के सेट पर पहुंच और लोगों को उनकी सुरीली आवाज में गाना सुनने को न मिले भला ऐसा ,कैसे हो सकता है।

राइजिंग स्‍टार के सेट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। वहां मौजूद सभी लोगों को आलिया की सुरीली आवाज में गाना सुनने को मिला। सेट पर आलिया ने शंकर महादेवन के साथ जुगलबंदी करते हुए ‘ऐ वतन’ गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

आलिया इससे पहले भी कई बार गाना गा चुकी है। आवार्ड सेरेमनी से लेकर फिल्म तक में उन्‍होंने गाना गाया है। राइजिंग स्‍टार 2 के सेट पर आलिया के गाए हुए गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

आलिया की अपकमिंग फिल्म राजी के बारे में बता दें, दो दिन पहले ही राजी का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि जासूस सहमत के किरदार के लिए आलिया को कितनी मेहनत करनी पड़ी है। इस किरदार के लिए उनको स्‍पेशल ट्रेनिंग दी गई है।

फिल्म की डायरेक्‍टर मेघना गुलजार और टीम मेंबर्स ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान आलिया ने काफी मेहनत की है। जब तक वह किसी एक्‍ट को परफेक्‍टली नहीं कर पाती थीं तबतक वह उसकी प्रैक्‍टिस करती रहती थीं।

मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म को धर्मा प्रोडक्‍शन प्रोड्यूस कर रहा है। इस फिल्म में अलिया के अलावा विकि कौशल लीड किरदार में हैं। फिल्म 11 मई को रिलीज होने वाली है।

 

Video by :- @aliaabhattvideos 💓💓 💕 💕 @aliaabhatt Ily 💯 💞 💕🌼🌸💖 – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – 🌸 @aliaabhatt 🌸🌼💕 👉 @alia_bhatt_best_fanclub 👈 #aliabhatt #aliabhattfc #aliaabhatt #aliabhatt #alia #justinbieber #gigihadid #beautiful #sonamkapoor #somya #kareenakapoor #ashwariyarai #shradhakapoor #nidhiagarwal #parineetichopra #priyankachopra #kritisanon #priyaprakashvarrier #varundhawan #jaqlinefernandes #selenagomez #anushkasharma #anushkashetty #shradhakapoor #kareenakapoor #katrinakaif #deepikapadukone #dishapatani #sonamkapoor #bollywood #hollywood #photography #aliabhattbestfanclub #aliaabhattavneetkaur

A post shared by 💓Alia bhatt🔵/avneet kaur ♥ (@alia_bhatt_best_fanclub) on Apr 15, 2018 at 12:47am PDT

LIVE TV