डहेलिया बैंक को ध्वस्तीकरण में मिला तहखाना

डहेलिया बैंकमसूरी। हाल ही में डहेलिया बैंक का अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण हुआ जिसे हर कोई जानता है। लेकिन इस धवस्तीकण के दौरान बैंक के भीतर अंडर ग्राउंड तहखाना पाया गया है। इस तहखाने में 45-45 हजार लीटर क्षमता के तीन फायर टैंक पाए गए और साथ ही तीन बड़े जनरेटर और दर्जनों बैट्रियां भी पाई गई हैं। कैंट बोर्ड द्वारा इस तहखाने का पूरा निरीक्षण करवाया गया जांच के बाद तैयार की गई रिपोर्ट को डीओ को हवाले की गई।

ढ़हाया जाएगा नैनीताल में बना ‘सचिन का आशियाना’

कैसे मिला तहखाने आगे पढ़िए…

शनिवार को कोठी के ध्वस्तीकरण के दौरान मैन गेट के पास सुरक्षा गार्ड का कमरा मौजूद था। उसे भी ध्वस्तीकरण  करने जब मजदूर वहां पहुंचे तो उन मजदूरों ने कमरे के भीतर फर्श का समान हटाने लगे तो कुछ ऐसा देखा कि जिससे पता लग रहा था कि यहां किसी तरह का अंडर ग्राउंड निर्माण हुआ हो। जब इसकी जांच के लिए खुदाई हुई तो मजदूरों भीतर से जाने का एक रास्ता भी नजर आया। उसके बाद कर्मचारी अंदर घुसे तो तहखाने का नजारा देखकर दंग रह गए। उन्होंने तत्काल कैंट बोर्ड के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

सचिन का पसंदीदा आशियाने का आज है ध्वस्तीकरण

कैंट बोर्ड देहरादून से उसी दिन दो जेई तत्काल वहां पहु्चे और तहखाने की जगह का मुआयना किया । इस  दौरान तीन जनरेटर सेट, पानी गर्म करने का प्लांट, एसी यूनिट, पानी फिल्टर करने का पंप, ट्रांसफार्मर, बैटरी बैकअप के लिए दर्जनों बैटरी आदि मिले। डहेलिया बैंक में महंगे झूमर और पियानो की सुविधा भी थी। करीब एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के झूमरकोठी के प्रमुख गेट के अंदर लगाए गए थे।  कैंट बोर्ड के कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी करने के बाद इसकी सूचना सीईओ को दी है।

 

LIVE TV