ढ़हाया जाएगा नैनीताल में बना ‘सचिन का आशियाना’
नैनीताल। भारत के जाने माने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नजदीकी मित्र एंव बिजनेस पार्टनर संजय नारंग के मसूरी स्थित हाउस जो ‘सचिन के आशियाने’ को गिराने का फरमान जारी किया है। डहलिया बैंक हाउस की इमारत को नैनीताल हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण घोषित किया। इस अवैध निर्माण को जल्द ही धवस्त करने के आदेश भी दिए हैं।
संजय नारंग की ओर से की गई विशेष अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कैंट बोर्ड मसूरी को डहलिया बैंक के पूल और तालाब के मामले में दोबारा सुनवाई करने के आदेश भी दिए। डहलिया बैंक हाउस संजय नारंग का है। सचिन जब भी मसूरी में छुट्टियां मनाने आते हैं तो इसी हाउस में ठहरते हैं। इस वजह से इसे सचिन का आशियाना के नाम से भी जाना जाने लगा है।
यह भी पढ़ें–पहली तमिल स्पाई थ्रिलर फिल्म ने चटाई ‘बाहुबली’ को धूल, बने ये रिकॉर्डस
मंगलवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ एवं न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। संजय नारंग ने याचिका दायर कर छह नवंबर 2014 के कैंट बोर्ड के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें याचिकाकर्ता की ओर से किए गए लगभग 28 हजार स्क्वायर फीट निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे।
यह भी पढ़ें– बिहार : गया रोडरेज मामले में आज होगा रॉकी यादव की सजा का ऐलान