देहरादून में दबा दिया बड़कोट का घपला, दो महीने से चल रहा आंदोलन

बड़कोट। बड़कोट नगर पालिका में हुए घपले में अब भी लोगों में आक्रोश जारी है। नगर पालिका में राजीव आवास योजना के तहत मन मुताबिक लाभार्थियों को चयन और निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री उपयोग के मामले में कार्रवाई न होने से लोगों का गुस्सा आसमान छू रहा है। यह बात तय है जल्द ही इस कार्रवाई की मांग नहीं हुई तो स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत कई लोग 16 अक्तूबर से अनशन करेंगे।

चुनाव से बाहर होंगी 97 सहकारी समितियां

इस मामले में प्रशासनिक जांच पूरी हुए पांच महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन इस मामले में कोई तबदीली नहीं आई है। यह मामला शासन में जबसे दबा पड़ा है। आरोप है कि बड़कोट नगर पालिका परिषद की ओर से राजीव आवास योजना के तहत लाभार्थियों के चयन में मनमानी की गई।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी की ओर से शहरी विकास निदेशक को जो जांच रिपोर्ट भेजी गई है उसमें साफ यह बताया गया है कि योजना के तहत कई ऐसे लोगों को शामिल कर लिया गया, जिनके खुद के अपने होटल और दुकानें हैं और मामले में कई ऐसे केस भी पाए गए हैं जिसमें सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को परिवार रजिस्टर में अलग दिखकर आवास योजना में शामिल कर लिया गया है।

वहीं, नहीं नगर पालिका क्षेत्र से बाहर के लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। शामिल इन लोगों के पास अपने गांवों में पक्के मकान हैं। इस तरह यहां आवास योजना का उद्देश्य पूरी तरह विफल हो गया। निर्माण के लिए कई लोगों को स्वीकृत धनराशि की पहली किश्त जारी कर दी गई, लेकिन उन लोगों ने कोई निर्माण शुरू नहीं किया। मई में जांच रिपोर्ट आने के बाद से स्थानीय लोग इस मामले में जवाब देही तय करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसमें किसी तरह की कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।

CBI, IB, BSF, NICFS में आठ अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी, राकेश अस्थाना होंगे सीबीआई विशेष निदेशक

LIVE TV