CBI, IB, BSF, NICFS में आठ अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी, राकेश अस्थाना होंगे सीबीआई विशेष निदेशक

राकेश अस्थानानई दिल्ली। सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना अब विशेष निदेशक के तौर पर नियुक्त होंगे। इस नए प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी गई है। सीबीआई, आईबी, बीएसएफ और एनआईसीएफएस में आठ अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है।

IB, BSF, NICFS के नए अधिकारियों के नाम

वहीं सूत्रों की मानें तो आईपीएस अधिकारी गुरबचन सिंह को आईबी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है। और यह नियुक्ति 31 दिसंबर, 2018 अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। सिंह फिलहाल खुफिया ब्यूरो में ही अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्य कर रहे हैं।

सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेश के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया को सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के पद पर आसीन राकेश अस्थाना को इसी एजेंसी का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद को ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस’ (एनआईसीएफएस) में विशेष महानिदेशक बनाया गया है। फिलहाल वह इसी संस्था में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

बीएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे आईपीएस अधिकारी राजेश रंजन को विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 30 नवंबर, 2020 अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।

कल आजमगढ़ से हुंकार भरेंगी मायावती, ताबड़तोड़ करेंगी 13 रैलियां

राहत कोष में धन जुटाने के लिए जुटे अमेरिका के 5 पूर्व राष्ट्रपति

LIVE TV