सीएम योगी का बाराबंकी दौरा, जमीनी हकीकत को जानने जनता के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री

रिपोर्ट- सतीश कश्यप

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं। वह प्रदेश के प्रत्येक जिले में भ्रमण कर रहे हैं। भ्रमण कर सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की ज़मीनी हक़ीक़त जान रहें है।

सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ जी के भ्रमण का उद्देश्य यह भी है कि वह निरीक्षण के दौरान प्रदेश की जनता से रुबरूं होकर यह सुनिश्चित कर लें कि आखिर जो योजनाएं जनता के लिए प्रदेश सरकार संचालित कर रही है। उसका शत प्रतिशत लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं। जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनता की सुनवाई कर रहे हैं या नहीं।

इसी कड़ी में बाराबंकी के तहसील रामनगर में भी सीएम योगी आदित्यनाथ का 6 जुलाई को आगमन हो रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन व उनके आगमन के लिए उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई ने उड़ा दी कानून की धज्जियां, लड़की को छेड़ने के लिए कर डाली हर नाकाम कोशिश

फिलहाल, अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ 6 जुलाई को लोधेश्वर महादेव मन्दिर के निकट बने ऑडिटोरियम में वन महोत्सव अभियान कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे। और उसके पश्चात प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे।

यह भी पढ़ें:- घर के बाहर सो रहा बच्चा रहस्यमय ढंग से हुआ गायब, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्वस्था व सुरक्षा के लिहाज से किसी भी प्रकार की कोई कमी न राह जाए। इसके लिए जिले के डीएम उदयभानु त्रिपाठी, एसपी वीपी श्रीवास्तव, सीडीओ सहित सभी अधिकारी व क्षेत्रीय भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल व हैलीपेड का निरीक्षण किया और आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लिया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV