पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई ने उड़ा दी कानून की धज्जियां, लड़की को छेड़ने के लिए कर डाली हर नाकाम कोशिश

ब्रजेन्द्र सिंह

महोबा में पूर्व श्रम मंत्री एवं वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के बेटे की दबंगई का मामला सामने में आया है। घर में घुसकर दलित परिवार के साथ मारपीट करने और खौफ फ़ैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई।

बादशाह सिंह

पुलिस ने पीड़ित दलित की तहरीर के आधार पर पूर्व मंत्री के बेटे सहित 7 लोंगो के खिलाफ खरेला थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रदेश के बुन्देलखण्ड की राजनीति में पूर्व श्रम मंत्री और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बादशाह सिंह का राजनीति में बड़ा कद है। लेकिन इनका विवादों से हमेशा नाता रहा है।

लैकफेड घोटाले में जेल जाने के बाद ये चर्चा में रहे हैं। लेकिन अबकी बार इनके पुत्र सूर्यदेव सिंह उर्फ शिवा की करतूत से राजनीतिक परिवार एक बार फिर कलंकित हो गया। पूर्व में भी शिवा के ऊपर लखनऊ  व्यापारी पुत्र के अपहरण करने का गंभीर आरोप लग चुका है।

एकबार फिर इस राजनैतिक परिवार की दबंगई का मामला सामने आया है। शिवा के ऊपर युवक को बंधक बनाने और घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।

दरअसल, खरेला थाना कस्बा क्षेत्र अंतर्गत रायसिंह मोहल्ले में रहने वाले दलित युवक शिव कुमार का आरोप है कि वह अपने परिवार की दो लड़कियों के साथ 30 जून को पहाड़ के ऊपर मंदिर पर गया था।

जहाँ शिवा अपने कुछ साथियों के साथ आ गया और पहले तो लड़कियों के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर मुझे बंधक बनाकर ले गए। वो मुझसे लड़कियों को बुलाने के लिए मारपीट करने लगे। एक दिन मुझे घर में बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह से मैं उनके चंगुल से भाग निकला।

यह भी पढ़ें:- घर के बाहर सो रहा बच्चा रहस्यमय ढंग से हुआ गायब, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पीड़ित के मुताबिक, उसने हिम्मत जुटाकर 3 जुलाई को पुलिस से शिकायत की है। फिर क्या था शिवा अपने आधा दर्जन साथियों के साथ रात में दलित युवक के घर पहुँच गया। और जमकर मारपीट की। युवक का आरोप है कि उसकी माँ, बहन और भाई को भी जमकर पीटा। दहशत फ़ैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई।

यह भी पढ़ें:- जमीन विवाद के चलते पिता ने कर डाली बेटे की हत्या, शव देख उड़े गांव वालों के होश

इस मामले को लेकर सीओ चरखारी दिनेश यादव बताते हैं कि बादशाह सिंह के बेटे शिवा सहित 7 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जाँच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV