लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक,डिजिटल सेवाओं पर छुट्टियों का नहीं होगा कोई असर

दिलीप कुमार

वर्ष भर में मार्च एक ऐसा महीना है जिसमें बैंक ग्रहकों से ज्यादा अपने हिसाब किताब में परेशान रहता है। ऐसे में बैंके के द्वारा गैरइरादतन गुस्ताख़ी तो हो ही जाती है, इसका मुख्य कारण है कि एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष का शुरूआत होना। उधर दूसरी ओर इसी महीने में होली का त्यौहार भी पड़ता है, जिसके चलते बैंक पर छुट्टियों का भी दबाव रहता है।

इस सप्ताह चार दिन लगातार बैंक बंद रहेगा, ऐसे में आपका बैंक से संबंधित जरूरी काम हो तो बिन विलंब किए अपने काम को पूरा कर लें अगर आप थोड़ा सा भी लापरवाही किए तो अनावश्यक परेशानियों से झूझना पड़ सकते हैं।

RBI के मुताबिक इस सप्ताह में लगातार कई दिन तक कामकाज ठप रहने वाला है। इन चार छुट्टियों में दो दिन होली के कारण बंद रहेगा और दो दिन क्षेत्रीय कारणों के वजह से बंद रहेगा। इस लिए घर से बैंक लिकलने के किए इस लिस्ट की ओर एक बार गौर जूरूर करें।

17 मार्च को होलिका दहन के चलते उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड और झारखंड में बैंक के ब्रांच बंद रहेंगे। 18 मार्च को देश में होली अलग-अलग नाम से मनाया जाता है, कहीं होली, धुलेटी और कंही डोल जात्र के नाम से होली मानाए जाते हैं। इस कारण कर्नाटक,ओडिशा, तमिलनाडू, मणिपुर, केरल और पश्चिम बंगाल छोड़कर सभी राज्य में बैंक बंद रहेगा। 19 मार्च को उड़िशा,मणिपुर और बिहार में बैंको कामकाज बंद रहेगा। जबकि वहीं रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण देश भर में बैंके बंद रहेंगे।

बैंक से संबंधित कुछ चीजों को छोड़कर डिजीटल लेन देन आदि की प्रक्रियाएं यथावत चलती रहेंगी। यूपीआई, मोबाइल बैंकिग, इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल सेवाओं पर छुट्टियों का कोई असर नहीं दिखेगा।

आपको बता दें कि चार दिन लगातार बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश खतम हो जाता है , और कुछ एटीएम में नकदी लेने के लिए लाइन में भी लगना पड़ता है। ऐसी स्थिति ना प्रकट हो उसके लिए बैंक बंद होने से पहले अपने सारे काम काज निपटा दें।

LIVE TV