घंटियों नहीं गोलियों की आवाज के बीच ढली बनारस की शाम, क्रास फायरिंग में दो की मौत

रिपोर्ट- काशीनाथ शुक्ला

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी की हर शाम मंदिर के घंट घड़ियालों के साथ होती हैं लेकिन आज की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर में भय का माहौल व्याप्त हो गया।  शहर के दशाश्वमेघ थानाक्षेत्र के बंगाली टोला इलाके के पातालेश्वर मंदिर के पास हिस्ट्रीशीटर एवं साड़ी व्यापरी राकेश अग्रहरि को गोली मारने गए इनामिया बदमाश रईस बनारसी जो कानपुर और वाराणसी पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था व्यापारी राकेश अग्रहरि को गोली में के दौरान क्रॉस फायरिंग में खुद भी घायल हो गया जिसके बाद उसकी भी मौत हो गयी।

Rais-Banarasi

कानपुर का 50 हजार का इनामिया बदमाश रईस बनारसी जो कानपुर के साथ – साथ वाराणसी के व्यापारियों के लिए सिरदर्द बना था लगातार रईस बनारसी के द्वारा व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले प्रकाश में आते रहते थे। इसी कड़ी में वाराणसी के दशाश्वमेघ थानाक्षेत्र के बंगाली टोला इलाके के साड़ी व्यापारी राकेश अग्रहरि से रंगदारी मांगने पर रंगदारी मिलने पर व्यापारी को मौत के घाट उतरने पहुंचे।

इनामिया बदमाश रईस बनारसी ने पहले तो व्यापारी पर गोली चलाई फिर व्यापारी द्वार क्रॉस फायरिंग में खुद भी घायल हुआ।  घटनाक्रम में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बदमाश रईस बनारसी क्रॉस फायरिंग में गोली लगने के बाद अपने साथी संग बाइक पर सवार होकर नई सड़क इलाके के लंगड़ा हाफिज मस्जिद जैसे ही पहुंचा उसकी भी स्तिथि नाजुक हो गयी। जिसके बाद उसके साथी ने उसी वही छोड़कर भाग निकला और नई सड़क इलाके में  रईस बनारसी की भी मौत हो गयी।

हालांकि स्थानीय लोगो ने जब उसे मंडलीय अस्पताल ले गए तब मौत की पुष्टि हुई। दो लोगो की एक साथ इस तरह मौत होने के बाद मौके पर पहुंचे वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारीयों ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। इस  घटनाक्रम के बारे में  वाराणसी के एसपी सिटी दिनेश ने दोनों की मौत एक दूसरे पर क्रॉस फायरिंग किए जाने के बाद होने की बात कही है।

यह भी पढ़े: भारत सरकार के संदेश पर सख्त हुआ योगी का विभाग, संस्था से मांगा ब्यौरा

एसपी सिटी का कहना हैं कि वाराणसी के पातालेश्वर इलाके में क्रॉस फायरिंग का मामला हुआ हैं जिसमे राकेश अग्रहरि व्यापारी की मौत हुई हैं। जिसका अपना एक पारिवारिक विवाद भी था दूसरा व्यक्ति भी वे क्रॉस फायरिंग में घायल हुआ जो नई  सड़क आकर मिला। जिसे स्थानीय लोगो ने अस[पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी।  इस पूरे मामले में दूसरे अपराधी की पहचान रईस बनारसी होने की बात पुलिस कैमरे पर तो कुछ नहीं बोल रही है लेकिन दबी जुबान इस पूरे मामले में रईस बनारसी की मौत की बात दबी जुबान मान रही हैं।

LIVE TV