बलिया: प्रेम-प्रंसग पिता ने बताया उसे आरोपी घर ले गए, जहां उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी

पिता ने बताया कि बुधवार को मंगल यादव बाजार गया था तभी युवती के भाई और पिता मंगल को अपने घर ले गए, जहां उसकी पीट-पीट कर हत्या कर शव को पास के स्कूल में फेंक दिया।

उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार को एक मामला सामने आया जहां, एक युवक को घर ले जाकर पीट-पीट कर मार डाला। घटना बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव का है। युवक की हत्या के बाद शव को एक स्कूल के पास फेंक दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

शव को पुलिस ने अपने कब्ज में लिया और पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। मामला प्रेम-प्रसंग का है, इस मामले में युवक के पिता ने 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। पिता ने बताया कि उसका बेटा बुधवार को कोटवा बाजार गया था उसी दौरान विनोद राजभर पुत्र रामाशीष राजभर निवासी नारायनपुर, मंगल यादव को अपने घर ले गए घर ले जाने के बाद, करीब रात 9 बजे सभी ने लाठी-डंडो से पीटा, जिसमें उसकी मौत हो गई।

विनोद राजभर और रामाशीष के अलावा इस घटना में सुदामा रंजू राजभर पुत्री रामाशीष और पत्नी फूलकुमारी शामिल थे। इन सभी ने मंगल यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं, हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक स्कूल के पास फेंक दिया। पिता को खबर मिलते ही वह अपने भतीजे हरिओम यादव के साथ रामाशीष के घर पहुंचा तो, वहां खून पड़ा हुआ था। पिता की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।

LIVE TV