‘आश्रम’ को लेकर बजरंग दल का बवाल

भोपाल में चल रही बॉबी देओल (Bobby Deol) अभिनित प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब-सीरीज़ ‘आश्रम-3’ (Aashram-3) की शूटिंग के दौरान रविवार (24 अक्टूबर) को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंसक प्रदर्शन करते हए तोड़-फोड़ शुरू कर दी और प्रकाश झा पर स्याही फेंकी और शूटिंग स्टाफ़ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसमें करीब 6 कर्मचारियों को चोट आई है और कई वैनिटी वैन, ट्रक और दूसरे वाहनों को को भी तोड़ा गया है। प्रदर्शन के बाद मंत्रि ने कहा है कि अब से प्रदेश में होने वाली शूटिंग के लिए एक गाइडलाइन बनाई जाएगी, जिसके अंतरगत ही शूटिंग होगी।

Prakash Jha after ink attack on Aashran set

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की “हमेशा हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य ही क्यों फ़िल्माते हो, अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फ़िल्मा कर दिखाओ।” उन्होने कहा की “अब मध्य प्रदेश में ऐसी किसी भी फ़िल्म की शूटिंग को अनुमति नहीं दी जाएगी जिसमें आपत्तिजनक या धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले सीन हों और अब मध्य प्रदेश में होने वाली हर शूटिंग से पहले निर्माता द्वारा प्रशासन को स्क्रिप्ट के साथ-साथ दूसरी जानकारी देना अनिवार्य होगा।”

तोड़-फोड़ के बारे में पूछे जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की प्रकाश झा को विचार करना चाहिए कि आख़िर ऐसा होने की वजह क्या है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ़्तार किया और 25 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया। प्रकाश झा या उनकी यूनिट में से किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है और इस मामले पर प्रकाश झा ने अब तक कुछ नहीं बोला है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एंकर ने दिया शाहरुख खान को बड़ा ऑफर

भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भोपाल में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और वह पहले इस वेब-सीरीज़ को देखेंगे, वेब-सीरीज़ में आपत्तीजनक विषय पाए जाने पर उसे प्रतिबंधित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा, साधन और जगह उपलब्ध कराई जाएगी।

अखिल भारतीय संत समिति ने यह मांग की है कि ऐसी फ़िल्मों के निर्माण पर रोक लगाई जाए जो सनातन धर्म के विरुद्ध है और संत समाज को बदनाम करती है, वरना ऐसी कृतियों से निपटने के लिए हिंदू समाज ज़बरदस्त तरीके़ से तैयार है और आगे की ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा की फ़िल्म निर्माताओं में यदि हिम्मत है तो मदरसों और चर्च पर भी फ़िल्म बनाएं। उन्होंने बताया की वो मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री को पत्र लिख कर ऐसी वेब-सीरीज़ और फ़िल्म को पूरे देश में बैन करने को मांग करेंगी।

LIVE TV