बहराइच-मैलानी रेल मार्ग पर अब दिखेंगे, दार्जलिंग और शिमला टॉय ट्रेन रुट जैसे लुभावने दृश्य

लखनऊ|बहराइच मैलानी रेल मार्ग पर अब दिखेंगे, दार्जलिंग और शिमला टॉय ट्रेन रुट जैसे लुभवाने दृश्य उत्तर प्रदेश में दुधवा नेशनल पार्क तक पर्यटकों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने उप्र सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक बहराइच-मैलानी रेलमार्ग को दार्जिलिंग और शिमला टॉय ट्रेन रूट के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है।

दार्जिलिंग और शिमला टॉय ट्रेन रूट की तर्ज पर विकसित होगा बहराइच-मैलानी रेलमार्ग
रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि इस रेलमार्ग के ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित होने के बाद दुधवा आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा और जानवरों के अवैध शिकार पर भी लगाम लगाई जा सकेगी।

दरअसल, खूबसूरत जंगलों के बीच से गुजरी बहराइच-मैलानी रेलमार्ग से जंगल का दृष्य काफी विहंगम है। इसकी खूबसूरती में यहां घूमने वाले जंगली जानवर चार चांद लगा देते हैं। इसकी खूबसूरती को यूं ही बचाए रखने और इसे दार्जिलिंग और शिमला टॉय ट्रेन रूट की तरह विकसित करने के लिए वन विभाग ने रेलवे से इस रूट को ब्रॉड ग्रेज नहीं करने का अनुरोध किया था।

रेलवे बोर्ड ने इस पर मुहर लगाते हुए इसे मीटर गेज में ही ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करने का निर्देश जारी किया है।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि कतरनिया और दुधवा फॉरेस्ट रेंज के जंगलों के बीच से गुजरती इस रेल लाइन से जंगल का दृश्य काफी मनोरम दिखता है।

यह भी पढ़ेगंगा के पानी से ग्रामीणों को तकलीफ, बढ़ रही बाढ़ की चिंता

जंगल में प्रमुख रूप से हाथी, चीता, तेंदुआ, भालू, चीतल और कांकड़ देखे जाते हैं। पर्यटक यात्रा के दौरान हरे-भरे जंगल के साथ इन जानवरों को देखने का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, “ईको टूरिज्म के क्रम में रेलवे इस रूट पर 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी कम की स्पीड में ट्रेनें चलाएगा। ट्रेनों का संचालन प्रमुख रूप से पर्यटकों के लिए होगा। हालांकि विकसित होने के बाद इस रूट पर कितनी ट्रेनें चलेंगी अभी साफ नहीं हो सका है। इस रूट पर पड़ने वाले सभी 20 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। स्टेशनों को जंगल का लुक दिया जाएगा।”

यह भी पढ़े: मेडिकल कॉलेज में दवा से ज्यादा दारू का स्टॉक, बरामद हुई लगभग 125 पेटियां

इस रूट के विकसित हो जाने और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से यहां शिकारियों की घुसपैठ रुक सकेगी। इसके साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य भी सुरक्षित रहेगा।

पूवरेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने सिर्फ इतना बताया की इस रूट को रेलवे ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करेगा। इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

LIVE TV