मेडिकल कॉलेज में दवा से ज्यादा दारू का स्टॉक, बरामद हुई लगभग 125 पेटियां

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। मेरठ का मेडिकल कॉलेज हमेशा किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चाओं में बना रहता है। आज मेरठ का मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चा में आ गया है और चर्चा भी हैरान कर देने वाली थी। मेडिकल कॉलेज के वार्डों में दवा की जगह दारू रखी जाने लगी है। यहां स्थित बन्द पड़े प्राइवेट वार्ड में छापा मारते हुए पुलिस और आबकारी विभाग ने लगभग सवा सौ शराब की पेटियां बरामद की। फिलहाल पुलिस ने मौके से दो लोगो को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

medical collage me sharab

मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परिसर का है। दरअसल यहां स्थित एक प्राइवेट वार्ड काफी समय से बंद पड़ा है। मेडिकल कालेज के एक सिविल ठेकेदार ने फिलहाल इस जगह को अपना सामान रखने के गोदाम के रूप में ले रखा था। आज सुबह अचानक कुछ लोगो ने यहां रखी शराब की पेटियां देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और आबकारी विभाग ने तुरंत यहां छापा मारते हुए लगभग 125 शराब की पेटियां बरामद की। साथ ही मौके से दो लोगो को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिस तरह से शराब मेडिकल कॉलेज परिसर में रखी गयी थी उसके पीछे सही मंशा नही थी ।

वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने ये जगह ठेकेदार को दूसरे जरूरी सामान को रखने के लिए दी थी लेकिन जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी हुई उन्होंने तुरंत इस पर कार्यवाही करते हुए ठेकेदार का टेंडर भी निरस्त कर दिया गया है ।

यह भी  पढ़े: युवती को बंधक बना 3 दिन तक किया गया गैंगरेप, कार्रवाई के नाम पर पुलिस का शर्मनाक काम

हालांकि ये सवाल भी खड़ा होता है कि मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर कैसे इतने बड़े पैमाने पर शराब का जखीरा रखा गया था। आपको बता दें पिछले दिनों यही मेडिकल कॉलेज शराब की पार्टी को लेकर चर्चा में रहा था और आज फिर एक बार इसी मेडिकल कॉलेज में इतनी भारी मात्रा में शराब का मिलना कहीं ना कहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन की पोल खोलता नजर आ रहा है।

LIVE TV