
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने श्रद्धालुओं को सदमे में डाल दिया। नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर जनता ढाबा के पास सुबह करीब 5 बजे श्रावस्ती जिले के भिंगा क्षेत्र से मनौना धाम (बरेली) के दर्शन करके लौट रही एक बस पलट गई। हादसे में कम से कम 22 यात्री घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत नाजुक बनी हुई है।

चालक की झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य तेज किया और सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोतीपुर पहुंचाया।
मोटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस हादसे में बस में सवार सभी 22 श्रद्धालु भिंगा के निवासी थे, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे। एसएसआई अजय प्रताप यादव ने बताया कि बस नैनिहा जंगल के पास पहुंची थी, जब चालक को झपकी आ गई। हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई, लेकिन घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
सीएम योगी का निर्देश: तत्काल राहत और जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और हादसे के कारणों की जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसपी बहराइच ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया और चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया। पुलिस ने बस को क्रेन से सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कर दिया।