MovieReview: टाइगर का एक्शन ही नहीं स्टारकास्ट की एक्टिंग भी है देखने लायक

फिल्म– बागी 2

बागी 2

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

स्टार कास्ट–  टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, प्रतीक बब्‍बर, मनोज बाजपेयी, रणदीप हूडा, दीपक डोबरियाल, जैकलीन फर्नांडीस

डायरेक्टर– अहमद खान

प्रोड्यूसर– साजिद नाडियाडवाला

अवधि – 2 घंटा 25 मिनट

म्यूजिक–  जूनियस पेकियम, मिथून, संदीप शिरोदकर, आर्को प्रावो मुखर्जी

कहानी– बागी 2 की कहानी रॉनी और नेहा के इर्द गिर्द घूमती है। रॉनी और नेहा एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। दोनों को प्‍यार हो जाता है जिसके बाद वह शादी करने का फैसला करते हैं। अचानक से दोनें की जिंदगी नया मोड़ लेती है और दोनों जुदा हो जाते है उनकी शादी नहीं हो पाती है।

एक समय पर नेहा की बेटी किडनैप हो जाती है मुसीबत के समय में वह रॉनी के मदद लेती है। इस बच्‍ची को ढूढने के चक्‍कर में रॉनी नई नई मुसीबत में घिरता जाता है उसका सामना ऐसे लोगों से होता है जो इंसान के भेस में वहशी दरिंदे होते हैं। आगे चलकर मामला उलझता जाता है। रॉनी कैसे इस मुसीबत से खुद को और नेहा को बचा पाता है यह जानने के लिए आपको सिनेमाहॉल जाना पड़ेगा।

एक्टिंग– फिल्म के सभी किरदारों ने अपनी बेस्‍ट परफॉर्मेंस दी है। टाइगर की बाकी फिल्मों के इसमें उनके स्‍टंट और एक्‍शन ज्‍यादा मजेदार और दमदार हैं। दिशा ठीक लगी हैं वह बहुत ज्‍यादा इम्‍प्रेस नहीं कर पाई हैं। गानों में उनके एक्‍सप्रेशन टाइगर के आगे दबे हुए नजर आते हैं। मनोज और रणदीप की एक्‍टिंग बहुत ही ज्‍यादा शानदार है। इनके अलावा दीपक डोबरियाल का किरदार भले ही छोटा है लेकिन उनकी एक्‍टिंग उम्‍दा है।

डायरेक्शन– फिल्‍म का डायरेक्‍शन अच्‍छा है। अहमद खान बखूबी जानते हैं कि टाइगर जैसे टैलेंट से उनका बेस्ट कैसे निकलवाना है वहीं दूसरी बॉलीवुड फिल्म कर रही दिशा की खूबसूरती को पर्दे पर कहानी के साथ कैसे पेश करना है। फिल्‍म में एक्‍शन सीन को बहुत ही अच्छे से शूट किया‍ गया है। कहानी की पकड़ जहां कमजोर पड़ती है वहीं फिल्म के एक्‍शन सीक्‍वेंस दर्शकों को फिर से अट्रैक्‍ट कर लेता है। कुछ जगह पर फिल्माए गए एक्‍शन सीन थोड़े नकली लगते हैं।

यह भी पढ़ें: चार महीने से लापता है ये कॉमेडियन, मां ने किया किडनैप

म्‍यूजिक– फिल्म का ओवरऑल म्‍यूजिक अच्‍छा है। जहां ‘ओ साथी’ और ‘लो सफर’ जैसे गाने सुनने में दिल को सुकून देते हैं। वहीं ‘एक दो तीन’ के रीमेक वर्जन के काफी मिला जुला रिस्‍पॉन्‍स मिला है।

देखें या नहीं– एक्‍शन फिल्‍म देखना पसंद करते हैं तो बागी 2 देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV