
मुंबई: अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का बडुम्बा गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अमिताभ ने गाया है।
‘बडुम्बा’ गाने में अमिताभ के साथ ऋषि कपूर भी हैं। ये गाना मौज-मस्ती से भरपूर है। गाने में बिग बी, ऋषि कपूर को जीने का फलसफा सीखा रहे हैं।
वह ऋषि को मनाने के साथ उन्हें लाइफ को एन्जॉय करना भी सीखा रहे हैं।
‘बडुम्बा’ को फिल्माने के लिए उमेश शुक्ला ने एक विशेष मार्ग तैयार कराया। निर्देशक का कहना है कि यह गाना फिल्म की भावना को दर्शाता है।
शुक्ला ने कहा, “‘बडुम्बा’ के लिए हम जीवंतता से भरपूर एक सेट तैयार करना चाहते थे। यह गाना फिल्म और उसके किरदारों की भावना को दर्शाता है। जोश से भरपूर इस गाने के
लिए हमारा मकसद एक नया और खुशी से भरा माहौल बनाना था।”
यह भी पढ़ें: रेप के डर से फिल्म एक्ट्रेस ने दिया बीजेपी से इस्तीफा
फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं।
फिल्म दुनियाभर में चार मई को रिलीज होने के लिए तैयार है।